24 Jan 2025
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में ओकाया ईवी ने अपना नया स्कूटर को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसका नाम फेराटो डेफी 22 रखा है और शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 99,999 रुपए है
फेराटो डेफी 22 को 17 जनवरी 2025 से प्री-बुक किया जा सकता है और ये कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम से लैस है
कंपनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देता है और IP67-रेटेड बैटरी दी गई है
फेराटो डेफी 22 में 12-इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन्स इसे क्लासी और प्रीमियम लुक देते हैं
इस स्कूटर में 7-इंच का टच डिस्प्ले स्पीडोमीटर दिया गया है, जो म्यूजिक कंट्रोल और अन्य स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है
फेराटो डेफी 22 में कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है, जो राइडिंग को सुरक्षित और आरामदायक बनाता है
कंपनी ने इस स्कूटर को 7 आकर्षक ड्यूल-टोन कलर विकल्प दिया है जो शैंपेन क्रीम, ब्लैक फायर, कॉस्टल आइवरी, यूनिटी व्हाइट, रिसाइलेंस ब्लैक, डव ग्रे