इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किये दो नए स्कूटर्स, देखें इसकी रेंज

24 Jan 2025

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक पैसेंजर ऑटो को लॉन्च किया है

2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ने ये नई पेशकश की है जिसका नाम इब्लू फियो Z, इब्लू फियो DX है

फियो DX की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे तक जाती है और इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 150Km तक की रेंज मिलती है

कंपनी ने इब्लू रोजी ECO थ्री-व्हीलर भी लॉन्च किया है वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 295,999 रुपए है

कंपनी ने ग्राहकों के लिए EbluCare ऐप लॉन्च किया है जो ईवी को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने में मदद करता है

इब्लू फियो DX में कंपनी ने तीन ड्राइविंग मोड के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की TFT स्क्रीन, 28-लीटर का बूट स्पेस जैसे फीचर्स मिलते है

इब्लू फियो Z में 25-लीटर का बूट स्पेस मिलता है इसमें 3 साल/30,000 किलोमीटर वाहन वारंटी और 5 साल/50,000 किलोमीटर बैटरी वारंटी के साथ आती है

वही इब्लू रोजी ECO में 7.8 kWh की बैटरी मिलती है 3.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है