01 Feb 2025
साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। आज, 1 फरवरी को वह अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं।
ब्रह्मानंदम का फिल्मी सफर 35 सालों से भी ज्यादा लंबा है, और इस दौरान उन्होंने 1100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
वह पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में फिल्मों में काम किया। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
ब्रह्मानंदम ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने के बाद तेलुगू लिटरेचर में काम किया और बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुआत की।
थिएटर और मिमिक्री के शौकीन ब्रह्मानंदम ने 1985 में डीडी तेलुगू के 'पकापाकालु' से टेलीविजन शो डेब्यू किया था।
उनकी लोकप्रियता और सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन स्टार हैं। उनके बाद इस लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम आता है।
ब्रह्मानंदम सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। इनकी कॉमेडी सिर्फ हंसाती ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह बना लेती है।