Logo
Nirmala Sitharaman Budget Day Saree : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साड़ी के जरिए संस्कृति को बढ़ावा दिया है। साथ ही पारंपरिक कला को जीवित रखने की कोशिश की है। 

Nirmala Sitharaman Budget Day Saree : बजट 2025 को पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्डन बॉर्डर वाली एक खूबसूरत क्रीम साड़ी पहनी हुई थीं। जिसे लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था। असल में इस साड़ी से जुड़ी कुछ खास बात है, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस साड़ी के जरिए उन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा दिया है। साथ ही पारंपरिक कला को जीवित रखने की कोशिश की है। 

जानकारी के मुताबकि, बिहार के मधुबनी कलाकृति से सजी यह साड़ी पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी की ओर से एक उपहार था। जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारण को दिया गया था। 53 साल कलाकार की इच्छा का सम्मान करते हुए वित्तमंत्री सीतारमण ने ऐतिहासिक अवसर के लिए हाथ से पेंट की गई साड़ी चुनी। जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।  

वित्त मंत्री सीतारमण का मिथिला दौरा  

जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने साड़ी भेंट की और वित्त मंत्री से बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।  

इसे भी पढ़े : Union Budget 2025: स्टार्टअप के लिए लोन दोगुना...AI के लिए 500 करोड़, जानें वित्त मंत्री ने उद्योग जगत को क्या दिया

दुलारी देवी ने कितने कलाकारों को प्रशिक्षित किया? 

देवी ने मधुबनी कला में 1,000 से अधिक उभरते कलाकारों को प्रशिक्षित किया है। 2021 में उन्होंने अपनी कलाकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेंट की थी, जिसे देख पीएम मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया था और सोशल मीडिया पर मुलाकात भी की थी। 

दुलारी देवी का संघर्षभरा जीवन 

कलाकार दुलारी देवी का जीवन संघर्षभरा हुआ करता था। महज 13 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी, लेकिन जब वे 16 साल की थीं, उस वक्त उनके पति की मृत्यु हो गई थी। इतना ही नहीं उनकी नवजात बेटी की मृत्यु भी हो गई थी। इसके बाद से उन्होंने मधुबनी कला को जुनून के साथ अपना लिया था। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, उन्होंने विवाह, एचआईवी, एड्स और महिलाओं के संघर्ष जैसे मुद्दों पर सामाजिक संदेशों को देना शुरू कर दिया, जिन्हें कई प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किया गया है।

5379487