बेहद मजबूत है ZTE Blade V70 Max जो ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा, देखें

19 Feb 2025

ZTE ने हाल ही में अपने Blade V70 सीरीज में नया Max मॉडल पेश किया है हालांकि कंपनी इसका लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा प्रचार भी नहीं किया गया था

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें एक बड़ी 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो आपको हर कंटेंट को शानदार तरीके से देखने का अनुभव देती है

इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान एक स्मूथ अनुभव प्रदान करता है

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा

इसका निर्माण इस तरह से किया गया है कि फोन को खरोंच या टूटने की चिंता किए बिना इस्तेमाल किया जा सकता है

ZTE Blade V70 Max में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन तक आराम से चल सकती है

ZTE Blade V70 Max में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन तक आराम से चल सकती है

फोटोग्राफी के मामले में ZTE Blade V70 Max पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे से लैस है

ZTE Blade V70 Max में IP54 रेटिंग है, जिससे यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहता है

इस स्मार्टफोन में ZTE का नया "लाइव आइलैंड 2.0" फीचर है, जो आपके नोटिफिकेशन और कंट्रोल्स को बेहद आसानी से एक्सेस करने की सुविधा देता है