Logo
Apple iPhone 16e pre-order : एप्पल का नया iPhone 16e लॉन्च हो चुका है। फोन की आज शाम से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगाी। अगर आप भी इसे सबसे पहले खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Apple iPhone 16e pre-order :  एप्पल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता आईफोन iPhone 16e को लॉन्च किया है। अब आज (21 फरवरी) से यह नया आईफोन 16e भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक बस कुछ ही घंटों बाद इस स्मार्टफोन को विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्मों पर बुक कर सकेंगे। यह स्मार्टफोन ए18 चिप के साथ आता है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और एप्पल की इंटेलिजेंस क्षमताओं को इंटीग्रेट करता है।  

iPhone 16e की कीमत और वेरिएंट्स
आईफोन 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है —

128GB: ₹59,900
256GB: ₹69,900
512GB: ₹89,900

यह स्मार्टफोन सफेद और काले रंग में लॉन्च किया गया है।

कब और कहां से करें प्री-ऑर्डर? 
iPhone 16e का प्री-ऑर्डर 21 फरवरी 2025 को शाम 6:30 बजे IST से शुरू होगा। ग्राहक एप्पल स्टोर (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और अन्य आधिकारिक थर्ड-पार्टी रिटेलर्स जैसे Amazon.in, Flipkart, Reliance Digital, Croma आदि से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 

फोन की भारत में बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी। एप्पल की साइट पर दी जानकारी के मुताबकि ग्राहक इस फोन को केवल 2,496 रुपए की मंथली नो-कोस्ट EMI के कीमत पर भी इस आईफोन को खरीद सकेंगे। इसेक साथ ही आप ट्रेड इन ऑफर के तहत 5 हजार रुपए से 67,500 रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है। हालांकि यह डिस्काइउंट फोन की कंडीशन और कंपनी की शर्तों पर निर्भर करता है।  

ये भी पढ़े-ः Apple का धमाका: सबसे सस्ते iPhone 16e के बाद ला रहा बुक-स्टाइल फोल्डेबल आईफोन; देखें डिटेल

आईफोन 16e की प्रमुख विशेषताएँ
आईफोन 16e में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो सेरामिक शील्ड फ्रंट कवर और मजबूत बैक ग्लास से लैस है। एप्पल का दावा है कि यह ग्लास स्मार्टफोन के सबसे मजबूत ग्लासों में से एक है।

इसमें एप्पल का नवीनतम ए18 चिप है, जो 6-कोर सीपीयू और 4-कोर GPU के साथ आता है, जिससे यह तेज़ और शक्तिशाली प्रदर्शन प्रदान करता है।

आईफोन 16e में 48MP फ्यूजन कैमरा है, जो 2x टेलीफोटो लेंस और 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन स्पैटियल ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए कई सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

आईफोन 16e में एप्पल के सैटेलाइट फीचर्स भी शामिल हैं, जो आपको सेलुलर और वाई-फाई नेटवर्क से बाहर रहते हुए इमरजेंसी SOS, रोडसाइड असिस्टेंस, मैसेजेस और फाइंड माय जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।

आईफोन 16e के अन्य फीचर्स

  • 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ एप्पल इंटेलिजेंस
  • IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस
  • फेस ID और एक्शन बटन
  • वायरलेस और USB-C चार्जिंग
  • iOS 18 सॉफ़्टवेयर, जिसमें भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू)
  • आईफोन 16e की बैटरी लाइफ अन्य आईफोन से 11 से 6 घंटे अधिक है, जो इसे एक लंबा चलने वाला स्मार्टफोन बनाता है।


 

5379487