Logo
Apple Foldable iPhone: एप्पल अपना नया फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें आपको एक अलग बुक-स्टाइल डिजाइन देखने को मिलेगा।

Apple Foldable iPhone: एप्पल ने हाल ही में अपना सस्ता हैंडसेट आईफोन16ई लॉन्च किया है। अब खबरें है कि कंपनी नए फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस आगामी फोल्डेबल आईफोन के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई हैं। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में अपने वीबो पोस्ट में एप्पल के फोल्डेबल आईफोन के प्रोटोटाइप की डिटेल शेयर की है। जानकारी के मुताबिक, एप्पल का फोल्डेबल आईफोन बुक-स्टाइल डिजाइन में होगा, जो पहले के फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन के विचार से अलग है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले:
एप्पल के फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप 5.49 इंच का बाहरी स्क्रीन और 7.74 इंच का अंदरूनी डिस्प्ले पेश करेगा, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जैसे फोल्डेबल डिवाइसेस से काफी छोटा है। बाहरी डिस्प्ले में Find N जैसा लुक होगा, लेकिन छोटा और चौड़ा। डिवाइस को खोलने पर यह मिनी-टैबलेट के रूप में बदल जाएगा, जिसमें 7.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो एक छोटे आईपैड जैसा अनुभव प्रदान करेगा।

ये भी पढ़े-ः एप्पल iPhone 16e लॉन्च: किफायती कीमत, जबरदस्त फीचर्स; कल से शुरू होंगे प्री-ऑर्डर

नई टेक्नोलॉजी:
लीक के अनुसार, एप्पल का उद्देश्य "फोल्डिंग इकोसिस्टम को फिर से आकार देना" है, जिससे फोल्डेबल डिवाइसेस की दुनिया में एक नया दृष्टिकोण देखने को मिलेगा।

आईफोन 17 प्रो डिज़ाइन:
वहीं, आईफोन 17 प्रो के बारे में भी लीक जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो में नया रेक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें तीन कैमरे और एलईडी फ्लैश होंगे। यह डिज़ाइन एप्पल के आगामी आईफोन्स के लिए एक समान हो सकता है।

ये भी पढ़े-ः Redmi K80 Ultra: नया राउंड कैमरा मॉड्यूल और दमदार 7500mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च; देखें डिटेल

लॉन्च की तारीख:
एप्पल के फोल्डेबल आईफोन के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक डिवाइस के आधिकारिक नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।

5379487