Logo
Netanyahu Confession on Pager Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर पेजर हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले में 40 लोग मारे गए थे और 3,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Netanyahu Confession on Pager Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक बड़ा खुलासा किया। नेतन्याहू ने पुष्टि की कि इस साल सितंबर में लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ हुए पेजर हमले को मेरे ही आदेश पर अंजाम दिया गया। इस हमले में हिजबुल्लाह के क्म्युनिकेशन उपकरणों को टारगेट किया गया था। पेजर अटैक में करीब 40 लोगों की मौत हुई और 3,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। नेतन्याहू के इस बयान के बाद ईरान-इजराइल के बीच तनाव और बढ़ गया है। पुतिन का यह कबूलनामा एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखी जा रही है। 

30 मिनट के अंदर अंजाम दिया गया पेजर अटैक
लेबनान में हुए इस पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कम्युनिकेशन डिवाइसेज को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले को महज 30 मिनट में अंजाम दिया गया। इस हमले ने पूरी दुनिया को चौंका कर रखा दिया था। एक साथ हिजबुल्लाह लड़कों के हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हुए। हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायली रडार से बचने के लिए इन डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनमें जीपीएस, माइक्रोफोन और कैमरा नहीं था। इस ऑपरेशन ने हिजबुल्लाह को बड़ा झटका दिया। 

 ईरान ने इजरायल पर दागीं हाइपरसोनिक मिसाइलें 
हिजबुल्लाह के पेजर अटैक और उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने भी इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। ईरानी सेना आईआरजीसी ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल पर कई मिसाइलें दागी हैं, जिसमें हाइपरसोनिक फत्ताह मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। यह हमला इजरायल के प्रमुख सैन्य और सिविल ठिकानों को टारगेट में लेने के लिए किया गया था। हालांकि इजरायल ने इन दावों को खारिज किया। इजरायल का कहना है कि ज्यादातर मिसाइलों को हमारी सिक्योरिटी सिस्टम ने बीच में ही नष्ट कर दिया। 

मध्य पूर्व में बीते एक साल से उथल-पुथल का माहौल
मध्य पूर्व में पिछले एक साल से अधिक समय से उथल-पुथल का माहौल है। हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ता जा रहा है। गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से लेबनान और ईरान में भी इजरायली हमले तेज हो गए हैं। इस संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं, और लेबनान समेत दूसरे देशों में हिजबुल्लाह का जवाबी हमला जारी है। इस क्षेत्रीय हिंसा ने इंटरनेशनल कम्युनिटी को चिंतित कर दिया है। पूरी दुनिया इस संघर्ष पर नजर बनाए हुए है।

हिजबुल्लाह के एक और वरिष्ठ कमांडर का खात्मा
इजरायल के हालिया हमलों में हिजबुल्लाह के एक और सीनियर कमांडर सलीम जमील अय्यश की भी मौत की खबर आई है। सऊदी मीडिया के मुताबिक, अय्यश की मौत सीरियाई शहर अल-कुसैर में हुए एक हवाई हमले में हुई। अमेरिकी विदेश विभाग ने अय्यश पर इनाम घोषित किया था, क्योंकि वह हिजबुल्लाह की यूनिट 151 का हिस्सा था। इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने अपने कट्टर दुश्मन इजराइल के खिलाफ और मजबूत पलटवार करने का ऐलान किया है। इन घटनाओं ने इजरायल और उसके दुश्मनों के बीच चल रही जंग को और भड़का दिया है।

5379487