Donald Trump Inauguration: वॉशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले विशेष डिनर का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुईं। डिनर में ट्रंप के साथ कई प्रमुख वैश्विक व्यवसायी और नेता शामिल हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख सीट मिल सकती है, जहां उनके साथ ट्रंप की कैबिनेट के सदस्य और अन्य बड़े अधिकारी उपस्थित होंगे। डिनर में की गई चर्चा को सार्वजनिक नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि भारत जैसे देश के साथ मजबूत आर्थिक रिश्ते बनाने के लिए सकारात्मक कदम है।

कई भारतीय उद्योगपति हुए शामिल
बता दें, इस खास डिनर कार्यक्रम में अंबानी परिवार के अलावा भी कई भारतीय उद्यमी शामिल रहे, जिनमें पंकज बंसल (एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक) और कल्पेश मेहता (ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक) भी शामिल थे। कल्पेश मेहता, जो ट्रंप टावर्स में भी भारतीय साझेदार हैं। पंकज बंसल की एम3एम डेवलपर्स कंपनी भारत में ट्रंप टावर्स के विकास में एक प्रमुख सहयोगी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो
कल्पेश मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की फोटो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, "नीता और मुकेश अंबानी के साथ ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए आयोजित इस शानदार रात का अनुभव।"