Logo
Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल और हमास के बीच आखिरकार रविवार (19 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 (9:15 GMT) पर लागू हो गया। पहले चरण में हमास 33 इजरायली बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले में इजरायल 2,000 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।

Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल और हमास के बीच आखिरकार रविवार (19 जनवरी) को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 (9:15 GMT) पर लागू हो गया। हालांकि, इसमें तय समय से 3 घंटे की देरी हुई। क्योंकि, हमास ने इजरायली बंधकों की लिस्ट जारी नहीं किया था। इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत सीजफायर रविवार सुबह 8:30 बजे लागू होना था। इस युद्धविराम के पहले चरण को 42 दिनों तक लागू रखने की योजना है।

हमास ने रविवार को तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी किए। जिसके बाद गाजा में सीजफायर लागू हुआ। हमास ने तीन महिलाओं- रोमि गोनन, एमिली डामारी और डोरोन स्टीनब्रेखर को रिहा करने की घोषणा की।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि बंधकों की रिहाई के समझौते के तहत गाजा में युद्धविराम का पहला चरण शुरू हो चुका है।

हमास और इजरायल के बीच समझौता
हमास द्वारा 33 इजरायली बंधकों की रिहाई के नामों की सूची सौंपने के बाद युद्धविराम लागू हो सका। इजरायली सेना ने पहले कहा था कि जब तक बंधकों की सूची नहीं मिलती, तब तक गाजा में सैन्य अभियान जारी रहेगा।

2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजरायल
समझौते के तहत पहले चरण में हमास 98 में से 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में, इजरायल करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इस युद्धविराम समझौते में कतर और अमेरिका ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई।

सीजफायरल लागू होने से पहले तक इजरायल करता रहा हमला
युद्धविराम से पहले इजरायली सेना गाजा में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही थी। इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने कहा कि जब तक बंधकों की सूची नहीं दी जाती, तब तक युद्धविराम लागू नहीं होगा।

5379487