Tesla's Optimus Robot: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 'We, Robot' इवेंट में दुनिया के सामने कई Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट्स पेश किए। जहां रोबोट्स रैंप पर चलते और दर्शकों को ड्रिंक्स परोसते हुए देखा गया। यह इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ था। मस्क ने बताया कि जो भी आप सोच सकते हैं, ऑप्टिमस वह सब कर सकेगा।
कुत्ता घुमाने से लेकर घास काटने तक बहुत कुछ करेगा
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि ऑप्टिमस रोबोट्स हर वो काम कर सकता है जो आप चाहें। वो ड्रिंक्स सर्व कर सकता है, डांस कर सकता है, सेल्फी ले सकता है, बात कर सकता है, और यहां तक कि घरेलू काम भी कर सकता है। मस्क ने बताया कि यह रोबोट बच्चों की देखभाल से लेकर आपके कुत्ते को घुमाने, लॉन की घास काटने और यहां तक कि ग्रॉसरी खरीदने तक के काम कर सकता है। उन्होंने कहा, "यह बहुत ही शानदार होगा और जो भी आप सोच सकते हैं, वह सब कर सकेगा।"
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2024
एलन मस्क ने बताई ऑप्टिमस रोबोट की कीमत
- इवेंट में दिखाए गए डेमो वीडियो में Optimus रोबोट्स को पैकेज उठाते, घर के काम जैसे पौधों को पानी देना, किचन साफ करना, ग्रॉसरी अनलोड करना और बच्चों के साथ खेलते हुए दिखाया गया।
- मस्क ने कहा कि भविष्य में इस रोबोट की कीमत 20 हजार से 30 हजार डॉलर तक होगी और लोग इसे अपने काम करने के लिए खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा, "इन्हें बार में ड्रिंक्स सर्व करने के लिए आपसे बातचीत करते हुए देखना एक अद्भुत अनुभव होगा।"
टेस्ला के रोबोट देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरान
Optimus की क्षमताओं को देखकर इंटरनेट पर भी लोग हैरान हैं। एक यूजर ने रोबोट का वीडियो साझा किया जिसमें वह लोगों का अभिवादन कर रहा था और उनसे ऑर्डर ले रहा था। एक यूजर ने टिप्पणी की, "क्या आपको नहीं लगा कि आप समय यात्रा पर थे? यह इवेंट इतिहास बना चुका है।" हालांकि, कुछ यूजर्स ने रोबोट के इंटरैक्शन पर सवाल उठाए। एक ने लिखा, "क्या सच में यह Optimus बोल रहा है? मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई इंसान है।"
Optimus बोल रहा है? मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई इंसान है।"
🚨OPTIMUS ROBOT SERVES DRINKS TO ATTENDEES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 11, 2024
The "We, Robot" event lived up to the hype in futuristic fashion as Tesla's Optimus robot served drinks to the crowd, capping off the highly anticipated event.
What a night!
Source: @Tesla @elonmusk https://t.co/L1O4Cr0Fnz pic.twitter.com/UjRfiAaEml
Optimus की हाथों की क्षमता इंसानों जैसी होगी: यूजर
एक अन्य यूजर ने कहा, "जो ड्रिंक्स परोस रहे थे, वे रिमोट से ऑपरेट हो रहे थे, लेकिन फिर भी बहुत प्रभावशाली थे।" एक और यूजर ने कहा, "जब Optimus की हाथों की क्षमता इंसानों जैसी होगी, तो मैं इसे खरीदने में दिलचस्पी लूंगा, खासकर अगर यह विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल कर सके और सीख सके। मुझे हमारी प्रॉपर्टीज और घर के कामों में मदद की जरूरत है। Optimus रोबोट जल्द ही एक ऐसी तकनीक साबित हो सकता है, जो हमारे जीवन को और भी आसान बना देगा।