Hezbollah Commander Jaafar Khader Faour Killed: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर जाफर खदेर फॉउर को मार गिराने की पुष्टि की है। जाफर फॉउर दक्षिण लेबनान के जूआ क्षेत्र में हिजबुल्लाह के नासिर यूनिट में मिसाइल और रॉकेट नेटवर्क का संचालन करता था। यह माना जा रहा है कि फॉउर इजरायल पर कई रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड था। जाफर फाउर को ढेर करने के बाद IDF ने अपने चिर परिचित अंदाज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्
फॉउर ने इजरायल पर किये थे कई हमले
IDF के मुताबिक, जाफर फउर ने इजरायल के कई इलाकों जैसे किब्बुत्ज ऑर्टल, मजदल शम्स और मेटुला पर हमले करवाए थे। मजदल शम्स में हुए हमले में 12 बच्चों की जान गई थी, जबकि मेटुला में पांच लोग मारे गए थे। इन हमलों में फाउर की अहम भूमिका मानी जाती है। फाउर 8 अक्टूबर को इजरायल की जमीन पर पहला रॉकेट लॉन्च करवाने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था।
उत्तरी लेबनान में इजरायली कमांडो का ऑपरेशन
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की नेवी कमांडो टीम ने उत्तरी लेबनान में एक छापेमारी की। इस दौरान हिजबुल्लाह से जुड़े एक व्यक्ति को पकड़ा गया। यह छापेमारी इजरायल-लेबनान समुद्री सीमा से करीब 140 किलोमीटर उत्तर में की गई। इस ऑपरेशन में इजरायल की शायतेट 13 कमांडो यूनिट ने हिस्सा लिया।
नए हिजबुल्लाह चीफ को इजरायल की चेतावनी
हिजबुल्लाह के नए प्रमुख नईम कासिम को लेकर इजरायल ने सख्त चेतावनी दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि कासिम की नियुक्ति "अस्थायी" है। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि वह लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगा। अगर कासिम ने पुराने हिजबुल्लाह नेताओं का रास्ता अपनाया, तो उसका कार्यकाल हिजबुल्लाह के इतिहास में सबसे छोटा होगा।
नईम कासिम की हिजबुल्लाह में भूमिका
नईम कासिम का जन्म 1953 में लेबनान के कफर किला गांव में हुआ था। 1970 के दशक में कासिम लेबनान में शिया अमल आंदोलन से जुड़ा और शियाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। 1980 के दशक में उसने हिजबुल्लाह जॉइन किया और संगठन के संस्थापक सदस्यों में से एक बना। कासिम लंबे समय से हिजबुल्लाह में सक्रिय हैं और 1991 में वह संगठन के उप महासचिव बना। वह हिजबुल्लाह के शूरा काउंसिल का सदस्य भी है। कासिम ने अपने ज्यादातर समय शिया इस्लामिक शिक्षा के प्रचार में बिताया है और संगठन में उसकी मजबूत भूमिका रही है।