Logo
Goats with Plastic Teeth: प्लास्टिक के दांतों वाला बकरा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्राहक बकरे के मुंह से प्लास्टिक के दांत निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

Goats with Plastic Teeth: पाकिस्तान में ईद से पहले कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त से बाजार गुलजार हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ कई तरह के धोखेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। अगर जरा सी भी लाहरवाही बरतेंगे, तो आप खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे। ताजा मामला पड़ोसी मुल्क की आर्थिक राजधानी कराची में सामने आया है। यहां पुलिस ने शनिवार को कराची के एक कारोबारी को गुलबर्ग चौरंगी इलाके में प्लास्टिक के दांतों वाला बकरा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज ने इस घटना से जुड़ी खबर प्रकाशित की है। प्लास्टिक के दांतों वाला बकरा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। एक वीडियो में कुछ ग्राहक बकरे के मुंह से प्लास्टिक के दांत निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो के आधार पर कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि पुलिस ने सबूत के तौर पर 7 अन्य बकरे-बकरियों को भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने कहा है कि उन्हें वायरल वीडियो के जरिए कृत्रिम दांतों वाली बकरियों की बिक्री के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी। पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए कारोबारी ने बताया कि वह हैदराबाद का रहने वाला है और ईदुल अजहा (बकरीद) के लिए अपने जानवर बेचने के लिए कराची आया था। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

7 जून को ज़िल हज का चांद दिखने के बाद पाकिस्तान 17 जून को ईदुल अज़हा मनाएगा। ईदुल अजहा, जिसे कुर्बानी के तौर पर भी मनाया जाता है, मुस्लिम वफादारों द्वारा पैगंबर इब्राहिम द्वारा अपने बेटे को अल्लाह के लिए कुर्बान करने की इच्छा की याद में मनाए जाने वाले दो ईद त्योहारों में से एक है। पारंपरिक तौर पर जानवरों को हलाल किया जाता है, जिसका मांस को परिवार के सदस्यों और गरीबों में बांटा जाता है। वह पैगंबर इब्राहिमी की परंपरा की याद में अपने बलि जानवरों का वध करते हैं, जो ईद के तीन दिनों तक जारी रहता है।

5379487