Pakistan Imran supporters Protest: इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। इमरान के समर्थकों ने रिहाई की मांग करते हुए आंदोलन तेज कर दिया है। सोमवार को इमरान खान के समर्थक शांतिपूर्ण मार्च के दौरान अचानक हिंसा पर उतारू हो गए। इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया।  जिससे चार जवान और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।  इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। 

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शूट एट साइट का ऑर्डर
हालात काबू से बाहर होते देख सरकार ने सेना को बुलाया है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ  देखते ही गोली मारने (Shoot at Sight) का ऑर्डर जारी किया है।  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिस पर हमलों की निंदा की है। दोषियों पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है।

इमरान की पत्नी ने समर्थकों के लिए जारी किया वीडियो
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने कहा है कि जब तक उनके पति काे जेल से रिहा नहीं किया जाता यह आंदोलन जारी रहेगा। बुशरा ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपनी अंतिम सांस तक यह लड़ाई लड़ती रहूंगी। यह सिर्फ मेरे पति इमरान खान की नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान की लड़ाई है। 

डी-चौक पर प्रदर्शन करने पर अड़े प्रदर्शनकारी
वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह डी-चौक की ओर मार्च करेंगे। यह जगह इस्लामाबाद के कई अहम सरकारी दफ्तरों के पास है। इसी इलाके में पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन और संसद है। ऐसे में  प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए शहर के कई हिस्सों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बना दी है। यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है।  

ये भी पढें: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: आतंकियों ने यात्री वैन पर की जमकर फायरिंग, 38 लोगों की मौत; 30 से अधिक घायल

गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दी सख्त एक्शन की चेतावनी
गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लागू कर दिया गया है। सेना को अधिकार दे दिया गया है कि वह किसी भी इलाके में कर्फ्यू लगा सकती है।  नकवी ने कहा है कि कोई भी सीमा लांघकर कर संवेदनशील इलाके में घुसेगा तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि 

ये भी पढें: पाकिस्तान : इमरान खान एक मामले में जेल से रिहा हुए तो दूसरे में हो गए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

तीन मांगों के साथ सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक 
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की इस मार्च की अगुवाई इमरान खान की पत्नी बुशरा बेगम कर रही थी। इमरान समर्थकों का दावा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। इमरान समर्थक अपनी तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे। इनमें संविधान के 26वें संशोधन को हटाने, संविधान की बहाली और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांगे शामिल हैं।