PM Modi welcome in France: पीएम मोदी सोमवार (10) फरवरी की रात फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे।यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की आगवानी के लिए पहुंचे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी के स्वागम में एलिसी पैलेस में एक डीनर (रात्रिभोज) का आयोजन किया। आइए, जानते हैं फ्रांस में कैसे किया गया पीएम मोदी का स्वागत।

पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पेरिस एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फ्रांसिसी सेना की एक खास टुकड़ी ने पीएम मोदी को सलामी दी। पीएम मोदी का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया गया। एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ ही फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास के अफसर भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही भारतीय प्रवासियों के साथ मुलाकात की। 

एलिसी पैलेस में इमैनुअएल मैक्रों ने किया स्वागत
एलिसी पैलेस पहुंचने पर इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। मैक्रो ने पीएम मोदी को गले लगाया और उन्हें अपने साथ एलिसी पैलेस में ले गए। दोनों नेताओं ने खुलकर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच भारत-फ्रांस के  रिश्तों को मजबूती देने पर बातचीत हुई। इससे पहले, पीएम मोदी ने पेरिस में रहने वाले भारतीय लोगों से मुलाकात की। 

भारतीय लोगों ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
जब पीएम मोदी पेरिस एयरपोर्ट पर उतरे, तो हल्की बारिश हो रही थी। इसके बावजूद फ्रांस में रहने वाले भारतीय लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। बड़ी तादाद में भारतीय मूल के लोग तिरंगा लेकर पहुंचे। पेरिस एयरपोर्ट थाेड़ी देर के लिए 'मोदी-मोदी' के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी भी अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए उनके बीच गए। प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन स्वीकार किया। भारतीय समुदाय के इस उत्साह को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय दुनिया भर में भारत की संस्कृति और गौरव को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भारतीयों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस से एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय समुदाय का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'पेरिस में ऐसा स्वागत कभी ना भूलने वाला है! ठंड के बावजूद भारतीय समुदाय का प्यार और समर्थन अतुलनीय है। मैं अपने प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं। मुझे उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ढोल नगारों के साथ अपने स्वागत में पहुंचे भारतीय प्रवासियों के साथ खुद की तस्वीरें भी पोस्ट की। इस दौरान पीएम मोदी हल्के भूरे रंग का ओवरकोट और गले में लाल रंग का मफलर डाले नजर आए। 

AI समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान एआई एक्शन समिट के तीसरे एडिशन की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह समिट भारत और फ्रांस के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। इस समिट में दुनिया के कई देशों के बड़े नेताओं की मौजूदगी होगी। अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस, चीन के उप-प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग और दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनियों के CEO शामिल होंगे। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन और गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी इस समिट में शामिल होंगे। इस समिट के दौरान एआई की सिक्योरिटी, ट्रांसपेरेंसी और इसके डेवलपमेंट से जुड़े खास पहलुओं पर चर्चा होगी।

चीन-अमेरिका को मिलेगा भारत का कड़ा जवाब
फ्रांस में यह AI समिट ऐसे समय हो रही है, जब चीनी स्टार्टअप Deepseek ने एक नई एआई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। यह चीनी AI अमेरिकी एआई कंपनी OpenAI के ChatGpt को कड़ी टक्कर दे रही है। भारत इस समिट में सह-अध्यक्षता कर यह संदेश देगा कि एआई के लोकतंत्रीकरण में उसकी भी बड़ी भूमिका होगी। ऐस भी कहा जा रहा है कि भारत इस समिट के जरिए एआई नियमों को फ्रेम करने में एक अहम भागीदार बनेगा। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं, जिससे भारत-फ्रांस संबंध और मजबूत होंगे।

फ्रांस में भारत की बढ़ती भूमिका
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, पीएम मोदी फ्रांस के मार्सिले शहर का भी दौरा करेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, जाे फर्स्ट वर्ल्ड वार में शहीद हुए थे। इसके अलावा,मार्सिले शहर में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास भी खोला जाएगा, जिससे भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। इस फाेरम में पीएम मोदी फ्रांस और भारत के के व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। 

फ्रांस के बाद अमेरिका रवाना होंगे पीएम मोदी
फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, "यह यात्रा बेहद खास है।  क्योंकि यह राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में हमारी पहली मुलाकात होगी। पिछली बार हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई दी थी और इस बार भी हमें कई ऐतिहासिक निर्णय लेने की उम्मीद है। मुझे अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप का इंतजार है। अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।