Logo
PM Modi France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा हैं। एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार (12 फरवरी) को मार्से पहुंचे। मोदी यहां भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

PM Modi France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। एआई एक्शन समिट में हिस्सा के बाद पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार (12 फरवरी) तड़के मार्से पहुंचे। PM मोदी यहां इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे। इसके अलावा वर्ल्ड वॉर के दौरान जान गंवाने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे। PM मोदी ने मार्से पहुंचने के बाद सावरकर को याद किया। मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि यह शहर भारत की स्वतंत्रता में विशेष महत्व रखता है।

पीएम मोदी की 'X' पर पोस्ट

 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति से द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा के अलावा उनके दो बेटों से भी मुलाकात की। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

पीएम मोदी से मिले सुंदर पिचाई
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी शिखर सम्मेलन के दौरान मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और भारत के डिजिटल परिवर्तन में एआई की क्षमता पर चर्चा की। पिचाई ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'एआई एक्शन समिट के दौरान पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई। पिचाई ने कहा, 'हमने उन अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की, जो एआई भारत में लाएगा और हम भारत के डिजिटल परिवर्तन पर मिलकर काम कर सकते हैं।'

AI समिट में शामिल हुए थे मोदी 
बता दें कि इससे पहले PM मोदी अपने फ्रांस दौरे के दूसरे दिन 11 फरवरी को पेरिस में AI समिट में शामिल हुए थे। मोदी ने अगला AI समिट भारत में होने की जानकारी दी थी। मोदी ने कहा कि भारत को अगले AI शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी। पेरिस समिट को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि AI इस सदी के लिए मानवता के कोड लिख रहा है। इसमें दुनिया बदलने की ताकत है। यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह दिखाता है कि AI का पॉजिटिव पोटेंशियल असाधारण है।

भारत और फ्रांस जन कल्याण की भावना से जुड़े 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं, बल्कि विश्वास, नवाचार और जन कल्याण की भावना से जुड़े हैं। वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के निदान में हम मिलकर सहयोग दे रहे हैं। दोनों देशों के कारोबारी नेताओं को आपस में सहयोग करते हुए और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते हुए देखना खुशी की बात है। इससे विकास, निवेश को बढ़ावा मिलता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होता है।

5379487