Logo
PM Modi US Visit Photos: PM नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का शुक्रवार (14 फरवरी) को समापन हुआ। PM मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दोस्ती, द्विपक्षीय बातचीत, जुगलबंदी और मेल-मिलाप की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हर फोटो कुछ कहती है।

PM Modi US Visit Photos: PM नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा का शुक्रवार (14 फरवरी) को समापन हुआ। PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच व्हाइट हाउस में घंटों कई मुद्दों द्विपक्षीय बातचीत हुई। राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी को जमकर सराहा, तारीफ की और गले लगाया। ट्रम्प ने PM मोदी को 'अवर जर्नी टुगेदर' पुस्तक भी भेंट की। किताब में पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती की पुरानी यादें संकलित हैं। मोदी-ट्रम्प के 'मिलन' की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। तो आइए...15 तस्वीरों में देखते हैं 'मोदी की अमेरिका यात्रा'। हर फोटो कुछ कहती है।  

PM Modi's US visit: जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी पहुंचे

undefined
PM Modi's US visit:  वाशिंगटन डीसी पहुंचे मोदी। कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच लोगों ने किया स्वागत।  

मोदी मुझसे ज्यादा मोलभाव करने वाले 
पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प से मीडिया ने पूछा कि कौन आज ज्यादा सख्त मोलभाव कर सकता है। ट्रम्प ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त मोलभाव करने वाले हैं। मोदी मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर वार्ताकार हैं। कोई मुकाबला ही नहीं है। 

PM Modi's US visit:नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए उमड़े लोग 

undefined
PM Modi's US visit: अमेरिका में नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए उमड़े लोग। पीएम ने किया अभिवादन।

PM Modi's US visit: तुलसी गबार्ड और मोदी की मुलाकात 

undefined
PM Modi's US visit: खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और पीएम मोदी की मुलाकात चर्चा में रही। 

एलन मस्क से मोदी की मुलाकात 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई मीटिंग में मस्क अपने बच्चों और परिवार के साथ पहुंचे थे। मोदी ने मस्क के छोटे बच्चों को उपहार दिया। इस दौरान अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की गई। बैठक में भारत और अमेरिका में सुशासन के प्रयासों पर विचारों का भी आदान-प्रदान किया गया।

PM Modi's US visit: एलन मस्क और मोदी के बीच बातचीत 

undefined
PM Modis US visit: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने परिवार के साथ PM मोदी से मिले। 

PM Modi's US visit: PM मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को दिया उपहार

undefined
PM Modis US visit: PM मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को दिया उपहार।

PM Modi's US visit: ट्रम्प और मोदी का मिलन

undefined
PM Modis US visit: राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुशी से पीएम मोदी को गले लगाया। 

PM Modi's US visit: दोस्ती और जुगलबंदी भी देखने को मिली

undefined
PM Modis US visit: दोनों दिग्गज नेताओं की दोस्ती और जुगलबंदी भी देखने को मिली।

PM Modi's US visit: द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने का भरोसा 

undefined
PM Modis US visit: राष्ट्रपति ट्रम्प और PM मोदी के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर हुई चर्चा। 

PM Modi's US visit: मीडिया के सवालों का जवाब देते ट्रम्प और मोदी

undefined
PM Modi's US visit: द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रम्प और मोदी।

PM Modi's US visit: संवाददाता सम्मेलन में व्यापार समझौते के बीच बातचीत 

undefined
PM Modis US visit: पीएम मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि दोनों पक्ष जल्द एक बड़े व्यापार समझौते पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। 

PM Modi's US visit: मिस्टर प्राइम मिनिस्टर...आप महान हैं

undefined
PM Modis US visit: मिस्टर प्राइम मिनिस्टर...आप महान हैं।

PM Modi's US visit: मेगा साझेदारी को लेकर बातचीत  

undefined
PM Modis US visit: भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी को लेकर हुई बातचीत।  

PM Modi's US visit: भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देने का ऐलान 

undefined
PM Modi's US visit: ट्रम्प ने बड़ा ऐलान किया। ट्रम्प ने कहा कि वाशिंगटन भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान देगा। 

 PM Modi's US visit: ट्रम्प ने PM मोदी को भेंट की किताब 

undefined
 PM Modis US visit: ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी को 'अवर जर्नी टुगेदर' पुस्तक भेंट की।

'नमस्ते ट्रंप' की शानदार तस्वीरें 
ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी को 'अवर जर्नी टुगेदर' पुस्तक भेंट की। किताब में पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती की पुरानी यादें संकलित हैं। किताब में ट्रम्प भारत दौरे की अहम यादें भी शामिल हैं। किताब में अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर आयोजित किए गए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की शानदार तस्वीरें संजोई गईं हैं। 

undefined
PM Modis US visit: कुर्सी पर मोदी, पीछे खड़े ट्रम्प

अतिथि सम्मान: कुर्सी पर मोदी, पीछे खड़े ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कहा कि 'हमने आपको बहुत याद किया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस दौरान यादगार वाकया भी देखने को मिला। पीएम मोदी व्हाइट हाउस में कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, तब ट्रम्प ने उनके लिए सम्मानपूर्वक कुर्सी पीछे खींची। इसके अलावा ट्रम्प तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे, जब पीएम मोदी ने एक किताब पर अपने अनुभव साझा नहीं कर दिए। 

5379487