Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नए सीएम के नाम को लेकर सट्टा किंग की भविष्यवाणी सही साबित होती है या गलत, पढ़िये ये रिपोर्ट...

Delhi New CM Name: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के बाद दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भी सट्टा बाजार को सबसे ज्यादा हैरान किया। हालांकि अपनी पकड़ के चलते दोनों जगह सट्टा कारोबारी नुकसान की बजाय मुनाफा कमाने में सफल रहे। हालांकि सट्टा कारोबारियों की भविष्यवाणी पर भरोसा कर दांव लगाने वालों को जरूर नुकसान झेलना पड़ा। छत्तीसगढ़ हो, महाराष्ट्र हो या फिर राजस्थान, नतीजों के बाद सट्टा कारोबारियों ने नए सीएम के नाम को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। अब दिल्ली के नए सीएम को लेकर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी पर सबकी नजरें है। इससे पहले बताते हैं कि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक दिल्ली की सीएम रेस में कौन आगे चल रहा है।

सांसदों को नहीं मिलेगा सीएम बनने का मौका?

मीडिया रिपोर्ट्स में राजनीतिक जानकारों के हवाले से बताया गया कि भाजपा अपने किसी विधायक को ही सीएम चुनेगी। ऐसे में मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज पर चर्चा करना बेमानी है। विधायकों की बात करें तो प्रवेश वर्मा सबसे मजबूत दावेदार हैं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हराया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सीएम रेस में वीरेंद्र सचदेवा भी आगे हैं। उन्होंने मई 2023 को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद संभाला था। आप के खिलाफ धरातल पर माहौल बनाने में वीरेंद्र सचदेवा की अहम भूमिका रही। इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता का भी नाम शामिल है। वहीं, राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि दिल्ली सीएम का ताज किसी महिला के सिर पर भी सजा सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सट्टा कारोबार, बीजेपी के इस नेता ने आंदोलन कर लगवाया था प्रतिबंध

दिल्ली में महिला सीएम दौड़ में ये चार नाम

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 9-9 प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से आप की ओर से आतिशी को जीत मिली, जबकि शेष को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी की बात करें तो 8 प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता, वजीरपुर से पूनम शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय और नजफगढ़ से नीलम पहलवान ने बीजेपी को जीत का तोहफा दिया। ऐसे में चर्चाएं चल रही हैं कि अगर महिला प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं, तो इनमें से किसी एक को चुना जाएगा। बहरहाल, तमाम राजनीतिक जानकारों की बात हो या फिर बीजेपी नेताओं की, सभी का कहना है कि पीएम मोदी के विदेशी दौरे के वापस लौटने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा, जिस पर सभी की सहमति होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने सट्टा किंग की उम्मीदों पर फेरा पानी, इन 15 प्रत्याशियों ने आसान की राह

सट्टा किंग किसे बना रहा दिल्ली का नया सीएम

राजनीतिक विश्लेषकों की तरह सट्टा बाजार ने भी दिल्ली के नए सीएम के नाम की भविष्यवाणी को लेकर खामोश है। शायद पहला मौका है, जब चुनाव के चार दिन बाद भी सीएम के नाम को लेकर दांव नहीं खेला गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में स्टोरियों के हवाले से बताया गया कि फलोदी सट्टा बाजार चुनावी गणित साधकर भविष्यवाणी करता है। उसके अनुरूप दांव खेले जाते हैं। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन यह दांव उलटा पड़ा। विजयी दल के नेताओं की बयानों के आधार पर सीएम के नाम को लेकर भविष्यवाणी की जाती है। फिलहाल बीजेपी के तमाम नेता स्वयं नए सीएम के नाम को लेकर कंन्फ्यूजन की स्थिति में हैं, लिहाजा अभी तक इस पर दांव नहीं खेला गया है। सट्टा बाजार को उम्मीद है कि विधायक दल की बैठक नजदीक आने के साथ जो खबरें सामने आएगी, उसके आधार पर नए सीएम के नाम को लेकर भी भविष्यवाणी करना तय है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य किसी भी प्रकार के सट्टा या जुआ को प्रमोट करना नहीं है। भारत में सट्टा या जुआ खेलना गैरकानूनी है। डिजिटल हरिभूमि की पाठकों को सलाह है कि सट्टे से जुड़ी किसी भी भविष्यवाणी पर भरोसा नहीं करें। सट्टा या जुआ खेलना आपको आर्थिक नुकसान में फंसा सकता है।

5379487