PM Modi America Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। गुरुवार (13 फरवरी) तड़के मोदी वॉशिंगटन पहुंचे। एयरपोर्ट पर मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम ने सबसे पहले अमेरिका में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम मोदी रात को व्हाइट हाउस (White House) पहुंचेंगे। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा मोदी कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। 

मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डिनर भी करेंगे 
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी का डेलीगेशन कुल 6 बैठकों में शामिल होगा। मोदी की अंतिम बैठक गुरुवार शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे) होगी। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा  होगी। इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर करेंगे। मोदी और ट्रंप व्हाइट हाउस में मीडिया से भी बातचीत कर सकते हैं।

एलन मस्क से भी मिल सकते हैं मोदी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी टेस्ला के CEO एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात भारतीय समयानुसार शुक्रवार को होगी। ट्रम्प-मस्क भारत में टेस्ला का EV प्लांट लगने के बारे में चर्चा कर फैसला कर सकते हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी अन्य बिजनेसमैन के साथ भी बैठक करेंगे। भारत अमेरिका में निवेश करार होने की संभावना है।

मोदी-ट्रंप के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है  चर्चा 
ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है। माना जा रहा है कि मोदी और ट्रंप की टैरिफ को लेकर भी बातचीत हो सकती है। इसके अलावा मोदी और ट्रंप की अवैध भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। 

  • ट्रेड
  • निवेश
  • एनर्जी
  • डिफेंस 
  • इमिग्रेशन (अवैध भारतीय अप्रवासियों)

ट्रंप से मिलने लिए उत्सुक हूं 
पीएम ने कहा कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर कहा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।