Spacex-NASA ISS Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाने का मिशन शुरू हो गया है। इलॉन मस्क की स्पेस एजेंसी SpaceX ने शनिवार (15 मार्च) को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता और बुच को पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाने के लिए फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया है। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलिम्स 19 मार्च को ISS से धरती पर वापसी करेंगी।
13 मार्च को होना था लॉन्च
'क्रू-10 मिशन' गुरुवार (13 मार्च) को लॉन्च होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण नासा ने मिशन रोक दिया था। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को टाल दिया था। फिर नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अमेरिकी समयानुसार 14 मार्च की शाम 7.03 बजे से लॉन्च किया गया।
19 मार्च तक धरती पर होगी वापसी
'क्रू-10 मिशन' से चार अंतरक्षि यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर (आईएसएस) जाएंगे। नए दल में NASA की ऐनी मैकक्लेन और निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं। चारों अंतरिक्ष यात्री ISS पहुंचकर सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और क्रू-9 के दो अन्य सदस्यों की जगह लेंगे। क्रू-10 मिशन का सबकुछ ठीक रहता है तो 19 मार्च को सुनीता विलियम्स ISS से निकल सकती हैं।
5 जून 2024 से फंसे हैं दोनों
बता दें कि 5 जून 2024 को नासा का बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन लॉन्च किया गया था। मिशन के तहत नासा ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को 8 दिन की यात्रा पर भेजा। दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गए थे। एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो दोनों वहां फंस गए। अब दोनों को वापस लाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया गया है।
ट्रम्प ने Musk को दी थी जिम्मेदारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को इलॉन मस्क की स्पेस एजेंसी SpaceX का रॉकेट फॉल्कन 9 भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे लॉन्च कर दिया गया।