Logo
Sudan Attack: सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच ओमदुरमान के सबरीन बाजार में शनिवार (1 फरवरी) को हुए एक भयावह हमले में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 158 से अधिक लोग घायल हो गए।

Sudan Attack: सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच ओमदुरमान के सबरीन बाजार में शनिवार (1 फरवरी) को हुए एक भयावह हमले में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 158 से अधिक लोग घायल हो गए। सूडानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किया गया, जो सूडान की सेना के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है। हालांकि, इस हमले पर अब तक RSF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

महिलाओं और बच्चों की भी हुई मौत
सूडान सरकार के प्रवक्ता और संस्कृति मंत्री खालिद अल-अलीसर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का घोर उल्लंघन करार दिया। खालिद अल-अलीसर ने अपने बयान में कहा कि इस हमले में कई महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है। यह मिलिशिया का एक और खूनी अपराध है।

सूडान में अप्रैल 2023 से जारी है खूनी संघर्ष
सूडान में सैन्य और अर्धसैनिक बलों के बीच विवाद अप्रैल 2023 में खुली जंग में बदल गया था। राजधानी खार्तूम और अन्य शहरों में तब से लगातार हिंसा जारी है, जिसने पूरे देश को तबाही की ओर धकेल दिया है। इस संघर्ष में अबतक 28,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। कई इलाकों में लोग भूख से तड़प रहे हैं, हालात इतने बुरे हैं कि लोग घास खाने को मजबूर हो गए हैं।

ICC ने शुरू की जांच
संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने सूडान में नस्लीय नरसंहार, महिलाओं पर यौन हिंसा और युद्ध अपराधों की बात कही है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने सूडान में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच शुरू कर दी है।

5379487