Robert F Kennedy Jr Health Secretary: अमेरिका प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने वैक्सीन-विरोधी कार्यकर्ता रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त कर दिया है। रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को हेल्थ मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपने के ट्रंप के फैसले ने सबको चौंका दिया है। कैनेडी वैक्सीन के खिलाफ अपने कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं। ट्रंप ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब अमेरिका में वैक्सीन की अहमियत को लेकर बहस बढ़ रही है।
वैक्सीन को लेकर कैनेडी ने क्या किए हैं दावे
कैनेडी बार-बार वैक्सीन से जुड़े खतरे को लेकर आगाह कर चुके हैं। कैनेडी हर तरह की वैक्सीन का विरोध करते रहे हैं। खास कर इसे बच्चों के लिए नुकसानदेह बताते रहे हैं। इसके साथ ही वैक्सीन लगाने के व्यस्कों को भी नुकसान होने का दावा करते रहे हैं। कैनेडी के इन दावों का हमेशा विरोध होता रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट वैक्सीन पर कैनेडी के इन दावों से कभी भी सहमत नहीं रहे हैं।
ट्रंप तेजी से बना रहे हैं अपनी प्रशासनिक टीम
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस में वापसी की है। अपनी जीत के बाद ट्रंप ने अपनी टीम का गठन शुरू कर दिया है। ट्रंप ने कैनेडी को हेल्थ मिनिस्टर नियुक्त करने के बाद कहा कि कैनेडी के पास स्वास्थ्य विभाग में ट्रैडिशनल रिसर्च को बढ़ावा देने और इस डिपार्टमेंट में पारदर्शिता बढ़ाने का शानदार मौका होगा। ट्रंप ने कहा कि कैनेडी 'अमेरिका को स्वस्थ' बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।
वैक्सीन को लेकर विवादों में रहे हैं कैनेडी
रॉबर्ट कैनेडी वैक्सीन को लेकर अपने रुख को लेकर विवादों में रहे हैं। वैक्सीन पर कैनेडी के कॉन्सेप्ट को सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन विवादास्पद मानते हैं। कैनेडी का कहना है कि वैक्सीन से बच्चों को कई तरह के गंभीर रिस्क हो सकते हैं। इसके बारे में सचेत किया जाना चाहिए। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि कैनेडी के यह दावे स्वास्थ्य विभाग पर निगेटिव असर डाल सकते हैं। कई अध्ययन यह साबित कर चुके हैं कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। इसके बावजतूद कैनेडी इनसे असहमति जताते हैं।
अमेरिका के प्रसिद्ध कैनेडी परिवार से है ताल्लुक
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का नाम अमेरिका के प्रतिष्ठित कैनेडी परिवार से जुड़ा है। वह दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। पिछले साल कैनेडी जूनियर ने राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन को चुनौती दी थी। बाद में ट्रंप को सपोर्ट करने के बाद कैनेडी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और ट्रंप का समर्थन किया।
स्वास्थ्य विभाग में बदलाव की योजना
कैनेडी ने कहा है कि उनका लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाना है। कैनेडी ने यूएस हेल्थ सेक्रेटरी अपॉइंट किए जाने के बाद कहा है कि वह फूड और ड्रग प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में सुधार में तेजी लाएंगे। कैनेडी ने कहा कि अमेरिका में फूड और ड्रग कंपनियों की ओर से दवाओं के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। इसके कारण गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं। कैनेडी ने खास तौर से फूड आइटम्स और हर्बिसाइड्स के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों में चिंता
कैनेडी की नियुक्ति पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गंभीर चिंता जताई है। सेंटर फॉर साइंस इन द पब्लिक इंटरेस्ट के अध्यक्ष डॉ. पीटर लुरी के अनुसार, कैनेडी स्वास्थ्य विभाग के लिए उपयुक्त नहीं हैं। सीडीसी निदेशक डॉ. मैंडी कोहेन ने भी कहा कि यह नियुक्ति अमेरिका के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए खतरा बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन के खिलाफ गलत जानकारी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।