Hezbollah Attack: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) के आवास को महीनेभर में दूसरी बार निशाना बनाया गया है। शनिवार को कैसारिया कस्बे में स्थित उनके घर के आंगन में दो फ्लेयर्स (आग के गोले) गिरे। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को अति गंभीर खतरा बताया है। पुलिस और शिन बेट इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा कि दो फ्लेयर्स प्रधानमंत्री आवास के बाहरी कैंपस में गिरे। घटना के वक्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था। बता दें कि 19 अक्टूबर को भी नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर ड्रोन अटैक हुआ था।
इजरायली नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने फ्लेयर्स अटैक की निंदा की और सार्वजनिक क्षेत्र में बढ़ती हिंसा को लेकर हिजबुल्लाह (Hezbollah) को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा- 'मैंने शिन बेट प्रमुख से बात की और इस मामले की तेजी से जांच करने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।' हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फ्लेयर्स अटैक के पीछे कौन है? लेकिन इस घटना के बाद इजरायली नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
नेतन्याहू ने कहा था- मेरी और पत्नी की हत्या की कोशिश
यह घटना 19 अक्टूबर को उसी आवास को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले के बाद हुई है, जिसकी जिम्मेदारी ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने ली थी। उस समय नेतन्याहू ने आरोप लगाया था कि हिज़बुल्लाह ने उनकी और उनकी पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया। बता दें कि इजरायल ने 23 सितंबर से लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी तेज की थी। गाजा युद्ध को लेकर पिछले साल से सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे हमलों के बाद इजरायल ने पिछले दिनों ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया।
हिजबुल्लाह ने हाइफा पर दागे 10 रॉकेट, आयरन डोम फेल
- कैसारिया इलाके में स्थित पीएम नेतन्याहू का आवास प्रमुख इजरायली शहर हाइफा से करीब 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। हिज़बुल्लाह पहले भी हाइफा को निशाना बना चुका है। शनिवार को उसने हाइफा पर बड़ा रॉकेट हमला किया। जिसमें एक आराधनालय को नुकसान पहुंचा और दो लोग घायल हो गए।
- इजरायली सेना के मुताबिक, लेबनान की ओर से दागे गए हिजबुल्लाह के करीब 10 रॉकेट में से कुछ को इंटरसेप्ट कर लिया गया। शनिवार को हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में कई रॉकेट हमलों का दावा किया और कहा कि उसने हाइफा इलाके में एक नेवी बेस समेत सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।