Volodymyr Zelenskyy on Donald Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के साथ युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया था, जिसे जेलेंस्की ने पूरी तरह से निराधार और रूसी प्रचार से प्रेरित बताया।
मंगलवार (18 फरवरी) को डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग को 4 प्रतिशत बताते हुए यह तक कह दिया कि "यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध की शुरुआत की थी।" इस पर बुधवार (19 फरवरी) को कीव में पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "अमेरिकी जनता हमेशा हमारा समर्थन करती रही है, लेकिन दुर्भाग्य से, ट्रंप गलत जानकारी के प्रभाव में हैं।"
शांति वार्ता में यूक्रेन शामिल नहीं
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रूस के अधिकारियों से गुप्त वार्ता कर रहे हैं। इस बैठक में यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया, जिससे जेलेंस्की नाराज दिखे। उन्होंने कहा, "अमेरिका और रूस की यह बातचीत पुतिन को अंतरराष्ट्रीय अलगाव से बाहर निकालने में मदद कर रही है, जो हमारे लिए घातक साबित हो सकती है।"
हमारा देश बिकाऊ नहीं: जेलेंस्की
ट्रंप ने हाल ही में यह सुझाव दिया था कि अमेरिका को यूक्रेन की खनिज संपदा के बदले सैन्य सहायता जारी रखनी चाहिए। इस पर जेलेंस्की ने साफ कहा, "हमारी संप्रभुता बिकाऊ नहीं है। मैं अपने देश को नहीं बेच सकता, न ही हमारे संसाधनों के बदले कोई सौदा संभव है।"
ट्रंप के बयान से यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव
ट्रंप के हालिया बयानों से यूक्रेन और अमेरिका के बीच राजनयिक तनाव गहरा सकता है। उन्होंने न केवल यूक्रेन पर युद्ध शुरू करने का झूठा आरोप लगाया, बल्कि रूस की कार्रवाई को भी सही ठहराने की कोशिश की। इस बीच, ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन संघर्ष विराम के लिए तैयार है, लेकिन बिना अपनी संप्रभुता से समझौता किए।