Logo
Adopting Dog is Auspicious or Inauspicious: ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली में से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव (Rahu-Ketu Inauspicious Effects) से बचने के लिए कुत्ता पालना ठीक रहता है। चलिए विस्तार से जानते है कुत्ता पालना किन लोगों के लिए शुभ रहेगा और किन लोगों के लिए अशुभ।

Adopting Dog Astro Tips: घरों में कुत्ता पालना आज के समय का ट्रेंड बना हुआ है। कुछ लोग कुत्ते को अपने घर के एक सदस्य यानी बालक के रूप में रखते है। ज्योतिष शास्त्र में कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से माना गया है। कुंडली में केतु की स्थिति देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किन लोगों को कुत्ता पालना चाहिए और किन लोगों को नहीं। ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली में से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव (Rahu-Ketu Inauspicious Effects) से बचने के लिए कुत्ता पालना ठीक रहता है। चलिए विस्तार से जानते है कुत्ता पालना किन लोगों के लिए शुभ रहेगा और किन लोगों के लिए अशुभ। 

कुत्ता किसे पालना चाहिए? 

ज्योतिष शास्त्र में कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से बताया गया है। जिन लोगों की कुंडली में केतु मित्र ग्रह के साथ बैठा हो, वे लोग घर में कुत्ता पाल सकते है। ऐसी स्थिति में केतु का शुभ प्रभाव जीवन पर देखने को मिलेगा और सकारातमक परिणामों की प्राप्ति होती रहेगी। 

कुत्ता किसे नहीं पालना चाहिए? 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की कुंडली में केतु गृह लग्न भाव में स्थित हो या वो अशुभ स्थिति निर्मित कर रहा हो, उन लोगों को कुत्ता नहीं पालना चाहिए। अगर भूलकर भी ऐसा कर लिया तो उनके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां दस्तक देने लगेंगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487