Logo
Jhalawar Borewell incident: झालावाड़ में रविवार (23 फरवरी) की दोपहर करीब 1:30 बजे 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Jhalawar Borewell incident: झालावाड़ में रविवार (23 फरवरी) की दोपहर करीब 1:30 बजे 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह हादसा डग थाना इलाके के पाडला गांव का है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत पर खेल रहा था। माता-पिता काम में व्यस्थ थे। इसी दौरान नाबालिग (प्रह्लाद) पास में खुले बोरवेल में खेलते समय अचानकर से गिर गया। हादसे के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

खेलते समय हुआ हादसा
डग थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि प्रह्लाद (5) पुत्र कालूलाल निवासी पाडला खेलते समय बोरवेल में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से भी रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए गए हैं।

30 फीट में फंसा बच्चा
 बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। माना जा रहा है कि बच्चा करीब 150 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। फिलहाल बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

5379487