Logo
Vastu Tips for Phone Using in Toilet : वास्तु विज्ञान कहता है कि, जो लोग टॉयलेट में फोन का उपयोग करते है, उनकी कुंडली में ग्रहों की दिशा और दशा बिगड़ने लगती है। इसका असर उनके व्यक्तिगत जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। चलिए जानते है इस बारे में अधिक-

Vastu Tips for Phone Using in Toilet : मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना आज के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। खाते-पीते और काम करते हुए, यानी लगभग हर जगह हमें मोबाइल के इस्तेमाल की आवश्यकता होती है या फिर यह आदत बन चुका है। कई लोग तो टॉयलेट में भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जोकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत है। वास्तु विज्ञान कहता है कि, जो लोग टॉयलेट में फोन का उपयोग करते है, उनकी कुंडली में ग्रहों की दिशा और दशा बिगड़ने लगती है। इसका असर उनके व्यक्तिगत जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। चलिए जानते है इस बारे में अधिक- 

टॉयलेट-बाथरूम में राहु का स्थान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, टॉयलेट-बाथरूम में राहु का स्थान होता है। यदि आप टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करते है, तो आपकी कुंडली में से राहु की स्थिति बिगड़ जाती है। इसका जीवन पर नकारात्मक असर होने लगता है और घर-परिवार में भी क्लेश और आर्थिक तंगी उत्पन्न होने लगती है। 

बुध ग्रह पर पड़ता है बुरा असर

टॉयलेट-बाथरूम में मोबाइल चलाने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति भी बिगड़ सकती है। वास्तु शास्त्र में बुध को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना गया है। इसलिए बुद्धि और वाणी बिगड़ने से आपको करियर, कारोबार नौकरी आदि में तकलीफें होने लगती है। मन में नकारात्मक विचार हावी होने लगते है। 

घरेलु क्लेश में होती है बढ़ोतरी

ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह भी टॉयलेट-बाथरूम में फ़ोन इस्तेमाल करने वाले जातकों से रुष्ट हो जाते है। अगर ऐसा होता है, तो जातक ले घर-परिवार में क्लेश बढ़ते है। विवाहित जातकों के जीवन में नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती है। जातक के आत्मविश्वास में भी कमी आती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487