Logo
Amla Ekadashi Vrat 2025 Date Shubh Muhurat and Paran Time: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी व्रत करने से साधकों के जीवन में चल रहे कष्टों का निवारण होता है। चलिए अब आपको बता देते है आमलकी एकादशी तिथि के बारे में, जिसे लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। साथ ही जानेंगे आंवला एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त और पारण टाइम के बारे में-

Amla Ekadashi Vrat 2025 Date, Shubh Muhurat and Paran Time: सनातन धर्म में एकादशी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने और व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए एकादशी का व्रत करने की सलाह दी जाती है। अभी फाल्गुन का महीना चल रहा है और इसके शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आ रही है, जिसे 'आमलकी एकादशी' कहा जाएगा। आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी और रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा-ैरहना करने का विधान है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी व्रत करने से साधकों के जीवन में चल रहे कष्टों का निवारण होता है। चलिए अब आपको बता देते है आमलकी एकादशी तिथि के बारे में, जिसे लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। साथ ही जानेंगे आंवला एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त और पारण टाइम के बारे में-

आंवला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? 
(Amla Ekadashi 2025 date and time)

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 9 मार्च सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 मार्च सुबह 07 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए आंवला एकादशी का व्रत 10 मार्च 2025, सोमवार को रखा जाएगा। 

आंवला एकादशी व्रत पारण टाइम 
(Amalaki Ekadashi Vrat Paran Time)

पंचांग के अनुसार, आमलकी एकादशी व्रत का पारण व्रत के अगले दिन यानी 11 मार्च 2025, मंगलवार की सुबह 06 बजकर 35 मिनट से 08 बजकर 13 मिनट तक किया जा सकेगा। व्रत का पारण करने के पश्चात मंदिर या गरीबों में दान अवश्य करें, इससे व्रत का पूरा फल आपको प्राप्त होता है। 

आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त 
(Amalaki Ekadashi shubh muhurat)

आमलकी एकादशी व्रत के दौरान ब्रह्म मुहूर्त 10 मार्च सुबह 4:59 मिनट से 05:48 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त 10 मार्च शाम 06:24 मिनट से शाम 06:49 मिनट तक, निशिता मुहूर्त 11 मार्च रात 12:07 मिनट से देर रात 12:55 मिनट तक, अभिजीत मुहूर्त 11 मार्च शाम 06:12 मिनट से दोपहर 07:52 मिनट तक और अमृत काल 11 मार्च दोपहर 12:08 मिनट से सुबह 12:55 मिनट तक रहने वाला है। 
 

jindal steel jindal logo
5379487