Vastu Tips for Car: आजकल अधिकांश घरों में चौपहिया वाहन अवश्य होता है। कार और बाइक अक्सर आपको हर परिवार में मिल जाती है, जिन्हें खड़ा करने के लिए कई जगहों पर गैरेज अथवा पार्किंग होती है। लेकिन क्या आप जानते है, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने और उसकी चाभी घर में रखने को लेकर वास्तु शास्त्र में दिशाएं निर्धारित की गई है। जी हां यदि आप वास्तु नियमों के मुताबिक वाहन को पार्क करें और उसकी चाभी को सही दिशा में रखें, तो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते है। साथ ही संभावित दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। चलिए जानते है वाहन से जुड़े वास्तु नियम-
कार से जुड़े वास्तु नियम
(Vastu Rules Related to Car)
- - कार पार्किंग के लिए गैरेज अथवा पार्किंग स्थल में गाड़ियां इस तरह खड़ी करनी चाहिए कि, पहले दक्षिण-पश्चिम फिर उत्तर-पश्चिम और उसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा भरें। इसी क्रम में गाड़ियों को खड़े करने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसे वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है।
- - जिस जगह आप कार पार्किंग करते हो, उस पार्किंग एरिया की छत का झुकाव उत्तर दिशा की तरफ होना अच्छा होता है। वहीं पार्किंग में खड़ी कार का मुख दक्षिण दिशा की तरफ न होकर पूर्व या उत्तर की तरफ होना वास्तु अनुसार सही माना गया है।
- - पार्किंग स्थल पर कार को इस तरह खड़ा करना चाहिए जैसे कि, निकालते समाय वाहन सीधा होकर निकल सके। अगर वाहन इस तरह खड़ा है कि, आपको निकालते समय रिवर्स गेयर लगाने पड़ेंगे तो यह वास्तु अनुसार ठीक व्यवस्था नहीं है।
- - पार्किंग स्थल का प्रवेश द्वार पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना शुभ माना गया है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम दिशा ही पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए सबसे उत्तम चयन होता है।
- - जिन जातकों के लिए शनि योगकारक अथवा बलवान होता है, उन्हें अपने घर के नीचे बेसमेंट में पार्किंग स्थल बनवाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।