2025 Kia EV6: किआ ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार 2025 Kia EV6 को भारत में करीब 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। पहले यह कार दो वेरिएंट्स—GT Line और GT Line AWD—में उपलब्ध थी, जिनकी कीमत क्रमशः 61 लाख रुपये और 66 लाख रुपये थी। लेकिन अब 2025 Kia EV6 सिर्फ GT Line AWD वेरिएंट में ही आएगी।
2025 Kia EV6: लुक और डिजाइन अपडेट
नई Kia EV6 का डिजाइन पहले से ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव हो गया है। इसके हेडलाइट्स को नया लुक दिया गया है, जिसमें LED DRLs और नए स्टाइल के हेडलैम्प्स शामिल हैं, जो EV3 और EV4 कॉन्सेप्ट मॉडल्स से प्रेरित लगते हैं। गाड़ी के 19-इंच के ब्लैक-एंड-व्हाइट एयरो एलॉय व्हील्स इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टल LED स्ट्रिप टेललाइट दी गई है, जिससे कार का लुक और भी आकर्षक हो गया है।
2025 Kia EV6: मोटर पावर और बैटरी
- नई Kia EV6 में हुंडई मोटर ग्रुप की 84 kWh की बैटरी दी गई है, जो पहले वाले 77.4 kWh बैटरी पैक की जगह ले रही है। हालांकि, बैटरी बड़ी होने के बावजूद रेंज घटकर 663 किलोमीटर हो गई है। इसमें 350 kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यह सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है।
- GT Line AWD वेरिएंट की पावर अब 320 bhp और 605 Nm टॉर्क तक बढ़ गई है। साथ ही, सस्पेंशन सिस्टम को और बेहतर बनाया गया है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और कंफर्टेबल हो गया है। Kia ने बॉडी स्ट्रक्चर को भी ज्यादा मजबूत किया है, जिससे कार पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है।
ये भी पढ़ें...कंपनी ने अपनी न्यू क्लासिक 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानिए फीचर्स-कीमत की डिटेल
2025 Kia EV6: इंटीरियर और फीचर
- नई Kia EV6 के केबिन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब इसमें ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ड्राइवर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। इसके अन्य प्रमुख फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट, D-कट टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
- साथ ही इसमें OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट – जिससे कार का नेविगेशन और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा। 12-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले और डिजिटल रियरव्यू मिरर। ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें...कंपनी इस कार को शोरूम से नहीं बल्कि ऑनलाइन बेचेगी, डिटेल आ गई सामने
2025 Kia EV6 की इन कारों से टक्कर
Kia EV6 को हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। भारतीय बाजार में यह कई पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी, जिनमें Hyundai Ioniq 5, BYD Sealion 7, BMW iX1, Mercedes-Benz EQA और Volvo C40 Recharge शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों के साथ मुकाबले में, Kia EV6 अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार बैटरी पैक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दम पर अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी।
(मंजू कुमारी)