Logo
Ather Rizta Electric Scooter: एथर एनर्जी भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta लॉन्च करेगी। कंपनी के फाउंडर तरुण मेहता ने X पर स्कूटर का टीजर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है।

Ather Rizta Electric Scooter: एथर एनर्जी भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में अच्छी पहचान बना चुका है। कंपनी ने खासतौर से स्कूटर लॉन्च करने के मामले में तो अपना अलग ही नाम कमाया है। इन दिनों भी कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta पर काम कर रही है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ ने X पर इस बारे में जानकारी साझा की है। 

जारी किया गया टीजर

जारी किए गए वीडियो से अनुमान लगाया गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। अगले 6 महीनों के भीतर इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएंगी। 

तरुण मेहता बोले 

तरुण मेहता ने कहा रिज्टा के साथ हम आराम और सुरक्षा को प्रमुखता दे रहे हैं। हमारी टीमें इस पर बीते काफी समय से काम कर रही हैं। इसके साथ कुछ अद्भुद एकीकरण किए गए हैं, जो इसे इंडस्ट्री में बाकी से अलग कर देते हैं। आगामी रिज्टा स्कूटर गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि हम एथर सामुदायिक दिवस समारोह 2024 में एथर रिज्टा का अनावरण करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

बता दें हाल ही में कंपनी के द्वारा एथर Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.89 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।

कब होगी लॉन्च 

Ather Rizta की लॉन्चिंग को लेकर कोई डेट सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी महीनों में भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। 
 

5379487