EV Sales November 2024: देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए नवंबर 2024 बेहद यादगार रहा। दरअसल, बीते महीने इस सेगमेंट ने एक कैलेंडर ईयर खत्म होने से पहले पहली बार 10 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया। इससे पहले अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते इस सेगमेंट की सेल्स अच्छी रही थी। माना जा रहा था कि नवंबर में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, 24% की ईयरली ग्रोथ के साथ सेगमेंट में 191,513 यूनिट बिकीं।

इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स की बात करें तो अक्टूबर में 219,018 यूनिट, मार्च में 213,064 यूनिट के बाद नवंबर में 191,513 यूनिट का तीसरी बेस्ट सेल्स रही है। इस सेल्स में ओला इलेक्ट्रिक के साथ TVS मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी जैसी कंपनियों का दबदबा देखने को मिला है। वाहन वेबसाइट के मुताबिक, 1 जनवरी से 30 नवंबर तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की रिटेल सेल्स 10,74,008 यूनिट की रही।

EV sales November 2024

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की नवंबर 2024 सेल्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक की 29,191 यूनिट, TVS मोटर कंपनी की 26,971 यूनिट, बजाज ऑटो की 26,163 यूनिट, एथर एनर्जी की 12,741 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प की 7,309 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की 4,468 यूनिट और रिवोल्ट मोटर्स की 1,994 यूनिट बिकीं। टीवीएस और बजाज की सेल्स में छोटा अंतर रहा।

ये भी पढ़ें... भारतीय ग्राहकों पर चल गया इस कंपनी का मैजिक, देखते ही देखते 5 लाख यूनिट बेच डालीं

होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> होंडा ने अपना एक्टिवा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप की गई हैं। फुल चार्ज पर ये दोनों बैटरी 102Km की रेंज देने का दावा करती हैं। ये बैटरियां 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 80Km/h है। वहीं, 0 से 60 Km/h की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें... देश के अंदर इस कंपनी की SUV का दबदबा कायम, नवंबर सेल्स में 16% इजाफा

>> कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। ये सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसमें 7.0 इंच की TFT स्क्रीन मिलती है जो होंडा रोड सिंक ड्यो ऐप के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। वहीं, फुल चार्ज 6 घंटे में होता है।

(मंजू कुमारी)