Logo
BMW New Car: एक्सएम लेबल सबसे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू M कार है। इसकी सिर्फ एक यूनिट भारत लाई जा रही है। नई बीएमडब्ल्यू कार की कीमत स्टैंडर्ड एक्सएम से 55 लाख रुपए ज्यादा है।

BMW New Car: लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में सबसे शक्तिशाली कार XM Label भारत में लॉन्च की है। कंपनी ने ग्लोबली इस मॉडल की सिर्फ 500 यूनिट तैयार की है और भारत में केवल 1 यूनिट लाई जा रही है।
 एक्सएम लेबल की कीमत 3.15 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि स्टैंडर्ड एक्सएम से 55 लाख रुपए ज्यादा है। आइए, जानते हैं नई बीएमडब्ल्यू कार की खासियतें...

BMW XM Label: सबसे पावरफुल BMW M कार

  • XM Label, BMW की M डिवीजन द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे पावरफुल कार है। इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 748hp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह स्टैंडर्ड XM से 95hp ज्यादा पावर और 200Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस हाइब्रिड इंजन के साथ कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है, लेकिन वैकल्पिक M Driver’s Package के साथ यह 290 किमी/घंटा तक जा सकती है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और M xDrive ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।

डिजाइन और एक्सक्लूसिव फीचर्स
XM Label में कुछ स्पेशल रेड एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि किडनी ग्रिल, रियर डिफ्यूज़र, मॉडल बैज, और व्हील इंसर्ट्स। कार का बाहरी रंग BMW Individual Frozen Carbon Black है, और इसमें 22-इंच के M लाइट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में ब्लैक और रेड सीट्स के साथ रेड स्टिचिंग भी जोड़ी गई है, जो इसे एक शानदार लुक देती है। इस कार की एक्सक्लूसिविटी को और खास बनाने के लिए इसमें "1 of 500" की प्लेट लगी है, जो इसके लिमिटेड वेरिएंट का प्रतीक है।

XM Label फीचर्स और टेक्नोलॉजी
कार में BMW का Curved Display सिस्टम शामिल है, जिसमें 14.9-इंच की टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके साथ ही हेड-अप डिस्प्ले, Bowers & Wilkins का डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, छह एयरबैग्स, एक्टिव रोल स्टेबलाइजेशन, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल और Adaptive M Suspension Professional जैसी हाई-टेक सुविधाएं दी गई हैं।

XM Label कीमत और प्रतिस्पर्धा
BMW XM Label की कीमत स्टैंडर्ड XM से 55 लाख रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपए है। इसका मुकाबला Lamborghini Urus, Audi RSQ8, और Aston Martin DBX जैसी लग्जरी परफॉर्मेंस SUVs से होगा।

(मंजू कुमारी)  
 

5379487