Car Driving Hacks: जब आप अपनी कार से लंबे सफर पर जाते हैं तो कई बार बीच रास्ते में आपको कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। बीच रास्ते में आपकी Car खराब हो सकती है या फिर आप बीमार भी पढ़ सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ हैक्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो आपका काफी समय बचा सकते हैं और आपको मुसीबत में पढ़ने से भी बचा सकते हैं।
कार में रखें फर्स्ट एड किट
रास्ते में कोई दिक्कत हो जाए, आपको किसी तरह की चोट लग जाए तो उससे निपटने के लिए आपके पास फर्स्ट एड किट जरूर होना चाहिए, जिसमें जरूरी दवाइयां और इलाज का सामान मौजूद होना चाहिए।
जरूरी है एयर कंप्रेसर
रास्ते में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कार के टायर में हवा कम होने लगती है और अगर आप एडवेंचर पर जा रहे हैं और बीच रास्ते में कोई कार मैकेनिक नहीं मिलने पर कार का टायर फट भी सकता है या पंचर हो सकता है। इसके लिए आपको एक एयर कंप्रेशर रखना चाहिए।
पंक्चर रिपेयर किट
लंबे समय तक कार ड्राइव करने की वजह से कई बार इसका टायर पंचर हो जाता है। ऐसे में आपकी कार में हमेशा एक पंक्चर रिपेयर किट मौजूद होना चाहिए, जिससे आप अपनी कार के टायर को तुरंत ही रिपेयर करके इस्तेमाल कर सके।