CFMoto India re entry in mid 2025: चीनी ऑटोमेकर सीएफमोटो (CFMoto) इसी साल के मिड में भारत में फिर से लॉन्च होने को तैयार है। ये कंपनी 2019 में थोड़े से टाइम के लिए भारत में आई थी। हालांकि, कंपनी ने BS6 नियमों के बाद बिक्री बंद कर दी है। CFMoto को पहले भारत में हैदराबाद स्थित AMW मोटरसाइकिलों के माध्यम से बेचा जाता था, कंपनी अब भारत में एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है। बता दें कि इस कंपनी की मोटरसाइकिल ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही हैं। ये अपनी बेहतरीन डिजाइन और अग्रेसिव प्राइस सेगमेंट के लिए पॉपुलर हैं।
यूरोप मार्केट में कई शानदार मॉडल
2029 में जब कंपनी भारत में बाइक बेच रही थी, तब की तुलना में आज CFMoto एक बहुत ही अलग कंपनी है। कंपनी के पास यूरोप में पहले से ही कई प्रीमियम और बेस्ट प्रोडक्ट के लिए जाने जाती हैं। इनमें से शायद सबसे लोकप्रिय 450MT एडवेंचर बाइक है, जो पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है। इसमें 21-इंच या 18-इंच व्हील सेट अप, 200mm सस्पेंशन ट्रैवल और 800mm कम सीट हाइट सहित प्रभावशाली ऑफ-रोड कैपेसिटी हैं। जहां 450MT का स्कोर विशेष रूप से हाई है।
ये भी पढ़ें... कारों की सेफ्टी में अब ADAS का भी रोल रहेगा, अक्टूबर 2027 से शुरू होगी टेस्टिंग
रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
इसकी कीमत विभिन्न बाजारों में रॉयल एनफील्ड और KTM के सिंगल-सिलेंडर कॉम्पटीटर के बराबर या उससे भी कम है। अब ये देखने वाली बात है कि ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में CKD के रूप में आएगी। साथ ही, कंपनी इसकी कीमत के साथ कितनी अग्रेसिव हो सकती है। हालांकि, CFMoto को पता है कि यह भारतीय बाजार में इसकी दूसरी पारी है। ऐसे में वो अपनी नई पारी को बेहतर तरीके से शुरू करना चाहेगी। इसके लिए उसे प्राइस सेगमेंट पर काफी सोच विचार करना होगा।
ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV का एक बैटरी मॉडल हमेशा के लिए बंद किया, जानिए डिटेल
2025 के मिड तक होगी एंट्री
अपने भारतीय पार्टनर्स के साथ चल रही चर्चाओं में सब कुछ ठीक रहा, तो CFMoto को 2025 के मिड तक हमारे बाजार में एंट्री कर सकती है। 450MT तो बस शुरुआत है और कंपनी के पास भारत के लिए कई अन्य मोटरसाइकिल भी हैं, जिनमें नए 675cc तीन-सिलेंडर मॉडल और 700 MT शामिल हैं। इन्हें हाल ही में पुर्तगाल में कंपनी के ईयरली ग्लोबल लॉन्च इवेंट में चलाया था। इन मोटरसाइकिलों की समीक्षा पर नजर रखें जो जल्द ही सामने आएंगी।
(मंजू कुमारी)