Hero Splendor electric launch in 2027: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ विडा V1 एकमात्र इलेक्ट्रिक मॉडल है। कंपनी इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, एथर एनर्जी जैसी कई दूसरी कंपनियों से काफी पीछे है। अब इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले 2-3 साल में आधा दर्जन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने वाली है। इसमें एंट्री लेवल बाइक और स्कूटर भी शामिल होंगे। इसमें इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर भी होगी।
इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर 2 साल से हो रही तैयार
कंपनी अपनी और देश की सबसे लोकप्रिय हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर भी काम कर रही है। कंपनी के इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में इसे भी शामिल किया गया है। यह प्रोडक्ट जयपुर में इसके टेक्नोलॉजी सेंटर CIT में करीब 2 सालों से तैयार कर रही है। इसे 2027 में लॉन्च करने की योजना है। जानकारों का कहना है कि स्प्लेंडर परियोजना का नाम AEDA है। इस मॉडल के लिए हर साल लगभग दो लाख यूनिट की सेल की प्लानिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें... लोगों को इस 7-सीटर का CNG से ज्यादा पसंद आ रहा ये मॉडल, कंपनी ने किया खुलासा
कंपनी कई इलेक्ट्रिक मॉडल लाएगी
कंपनी के पास इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए और भी बहुत कुछ है। कंपनी 2026 में विडा लिंक्स को पेश करने की योजना बना रही है, जो एक इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है जिसकी सालाना बिक्री 10,000 यूनिट होगी। यह मॉडल मुख्य रूप से डेवलप इंटरनेशनल मार्केट के लिए होगा। कंपनी 2027 में खरीदारों और कीमतों की व्यापक रेंज को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने पर भी विचार करेगी।
ये भी पढ़ें... सेगमेंट में सबसे कम हो सकती है इसकी कीमत, कंपनी ने कर दिया इशारा
ICE मॉडल की तरह पावरफुल होंगी
ADZA नामक परियोजना के तहत दो और मोटरसाइकिल - 150cc और 250cc ICE मॉडल के बराबर की योजना बनाई जा रही है, जो स्टाइल और प्रदर्शन की तलाश करने वाले युवा सवारों को टारगेट करेगी। कंपनी 2027-28 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल से सालाना आधा मिलियन से अधिक यूनिट की बिक्री पर नजर रख रही है। मोटरसाइकिलों की रेंज में हर साल 2.5 लाख से अधिक यूनिट का योगदान होने की संभावना है। इसमें स्कूटरों की हिस्सेदारी 2.5 से 3 लाख यूनिट की होगी।
(मंजू कुमारी)