Logo
Jawa Classic 350 vs Royal Enfield 350 Classic: जावा कंपनी ने मार्केट में अपनी क्लासिक 350 बाइक को मार्केट में उतार दिया है। माना जा रहा है कि यह बाइक रॉयल इनफील्ड की 350 क्लासिक को जबरदस्त टक्कर देगी, क्योंकि यह उससे कम प्राइस रेंज में लॉन्च की गई है।

Jawa Classic 350 vs Royal Enfield 350 Classic : मोटरसाइकिल और मोपेड बनाने वाली जावा कंपनी ने नई क्लासिक 350 बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। इसे पहले की स्टैंडर्ड बाइक से अपडेट किया है। अब इसमें 3 कलर ऑप्शन दिए हैं। ब्लैक, मिस्टीक ऑरेंज और मरून कलर में यह मिल जाएगी। वहीं इसके इंजन में चेंज किया गया है। 

कंपनी ने इस बाइक में 334cc का दमदार इंजन लगाया है। इसे 2.15 की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसकी कीमत पहले की तुलना में 12 हजार रुपए अधिक है। लेकिन साथ ही कंपनी अब बाइक पर 5 साल की वांरटी भी दे रही है। 

New Jawa 350 Classic Design & Features 
न्यू जावा 350 को डबल कार्डल फ्रेम पर बनाया गया है। ओवरऑल यह बाइक रेट्रो डिजाइन में नजर आती है। जिसके चलते यह मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल से लुक वाइज काफी अलग लगती है। इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के व्हील और ऑल-LED लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं। सीट की हाइट मैनेजमेंट 790mm है। बाइक में 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक का वजन 192 किलोग्राम है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

135 KM की रफ्तार में दौड़ेगी, 18-22 का माइलेज मिलेगा 
लेटेस्ट जावा 350 में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन कंपनी के लाइनअप में शामिल पेराक में भी इस्तेमाल किया जाता है। नए इंजन के साथ जावा 350 का पीक टॉर्क 1Nm बढ़ गया है, लेकिन पावर पहले के 293cc इंजन की तुलना में 4.8bhp कम हो गई है। ट्रांसमिशन को लेकर इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया गया है। बाइक में पहली बार स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी।

एंटी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी। ब्रेक लगने पर रोड पर फिसलने से बचाने के लिए इसमें ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। 

जावा क्लासिक 350 vs रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 

न्यू जावा 350 का मुकाबला क्लासिक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। जावा 350 में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन कंपनी के लाइनअप में शामिल पेराक में भी इस्तेमाल किया जाता है। नए इंजन के साथ जावा 350 का पीक टॉर्क 1Nm बढ़ गया है, लेकिन पावर पहले के 293cc इंजन की तुलना में 4.8bhp कम हो गई है। ट्रांसमिशन को लेकर इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया गया है।

वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349.34 cc air-cooled इंजन दिया गया है, जो 20.21 PS @ 6100 rpm  की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 L है और यह 41.55 kmpl का माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1 लाख 93  हजार से लेकर 2 लाख 25 हजार रुपए है। 

5379487