Logo
Kia New SUVs: ऑटो एक्सपो 2025 में किआ का शामिल होना एक बड़ा आकर्षण होगा, कंपनी नई तकनीकों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में उठाए गए कदमों का प्रदर्शन करेगी।

Kia New SUVs: किआ अपनी दो प्रमुख नई कारों Kia Syros कॉम्पैक्ट SUV और EV6 फेसलिफ्ट को आगामी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। Kia Syros का ग्लोबल डेब्यू पिछले महीने हुआ था और यह अपनी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति इस इवेंट में करेगा। इसके साथ ही EV9 फ्लैगशिप SUV भी प्रदर्शित होगी, जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा किआ के मौजूदा मॉडल्स Carnival MPV और EV9 इलेक्ट्रिक SUV भी इस इवेंट में नजर आएंगे।

Kia Syros
किआ कॉम्पैक्ट SUV सोनेट के बाद Syros किआ की दूसरी कॉम्पैक्ट SUV है, जो खासकर रियर सीटों की आरामदायकता पर ध्यान केंद्रित करती है। इसमें लंबा व्हीलबेस, टॉलबॉय डिजाइन और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे स्लाइडिंग और रेक्लाइनिंग रियर सीट्स, साथ ही सीट स्क्वैब के लिए वेंटिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन: Syros में 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 116hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके इलेक्ट्रिक वर्शन का भी आने वाले एक साल में लॉन्च होने की उम्मीद है।
डिज़ाइन: Syros का डिज़ाइन EV9 से प्रेरित है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग को लेकर अलग-अलग राय हो सकती हैं। इसके प्रोफाइल का लुक पुराने Skoda Yeti जैसा है।

ये भी पढ़ें...क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने आ गई ये नई SUV, जानिए कीमत

Kia EV6 फेसलिफ्ट
बाहरी बदलाव: EV6 फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेशिया, तेज़ और एंगुलर लाइटिंग एलिमेंट्स, नया फ्रंट बम्पर और लोअर ग्रिल डिज़ाइन दिया गया है।
इंटीरियर्स: इसके इंटीरियर्स में डिजिटल रियर-व्यू मिरर, नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बेहतर हेड-अप डिस्प्ले और AI-बेस्ड नेविगेशन सिस्टम जैसे तकनीकी अपडेट्स किए गए हैं।
बैटरी और प्रदर्शन: EV6 फेसलिफ्ट में अब 84kWh बैटरी होगी, जिससे रेंज बढ़कर 494 किमी हो गई है (पहले यह 475 किमी थी)। इसमें रियर-व्हील ड्राइव वर्शन में 229hp और ड्यूल मोटर वर्शन में 325hp की पॉवर मिलेगी। राइड कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ्रीक्वेंसी-सेलेक्टिव डैंपर्स भी दिए गए हैं।
लॉन्च: Kia EV6 को 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...पुरानी कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ नया मॉडल लॉन्च, सनरूफ वैरिएंट भी हुआ सस्ता

Kia EV9 फ्लैगशिप SUV
किआ EV9, जो अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था, कंपनी की सबसे बड़ी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक है और इसका इम्प्रेसिव लुक इसे एक प्रमुख वाहन बनाता है। इसमें 6-सीटर लेआउट है, जिसमें सेकंड-रो सीट्स कैप्टन चेयर्स हैं।

बैटरी और प्रदर्शन: EV9 में 99.8kWh बैटरी है, जो ड्यूल मोटर्स को पावर देती है, जिससे कुल 384hp की पॉवर मिलती है। इसकी ARAI- प्रमाणित रेंज 561 किमी है। इसकी कीमत ₹1.30 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसे CBU (Completely Built Unit) के तौर पर भारत में बेचा जाता है।

किआ का ऑटो एक्सपो 2025 में भाग लेना एक बड़ा आकर्षण होगा, जहां कंपनी अपनी नई तकनीकों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में उठाए गए कदमों का प्रदर्शन करेगी।

(मंजू कुमारी)
 

5379487