Logo
महिंद्रा अपनी पॉपुलर थार SUV पर इस महीने नवरात्रि और दीवाली ऑफर लेकर आई है। कंपनी थार 4x4 पर 1.50 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है।

Mahindra Thar Navaratri and Diwali Discounts: महिंद्रा अपनी पॉपुलर थार SUV पर इस महीने नवरात्रि और दीवाली ऑफर लेकर आई है। कंपनी थार 4x4 पर 1.50 लाख रुपए के बेनिफिट्स दे रही है। इस कार पर 1.25 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपए की एक्सेसरीज दी जा रही है। बता दें कि थार की एक्स-शोरूम कीमतें 11.35 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए तक हैं। थार को 2WD और 4WD वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी थार रॉक्स 5-डोर मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। बता दें कि आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में आप पहले डिटेल का पता लगा लें।

थार 2WD और 4WD का डिजाइन और इंजन

>> थार के दोनों मॉडल में 2WD और 4WD की अलग-अलग बैजिंग देखने को मिल जाती है। बाकी दोनों का फ्रंट, रियर और साइड व्यू एक जैसा है। हालांकि, 2WD में ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। दोनों में बड़ा अंतर इस बात का है कि 2WD में सिर्फ रियर व्हील को पावर मिलती है। जबकि 4WD में सभी व्हील को पावर मिलती है।

>> थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल में खरीद पाएंगे। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

थार 2WD और 4WD का का इंटीरियर और फीचर्स

>> थार 2WD के इंटीरियर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इसमें एक क्यूबी होल दिया है। थार 2WD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन मिलता है, जिसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के डोर के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। थार में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक जैसे बटन भी मिलते हैं। हालांकि, इनकी पोजीशन को बदलकर सेंटर कंसोल पर लाया गया है।

>> दोनों मॉडल में एक जैसा एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिकल एडजेस्टबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, क्रूज कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) भी दिए हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487