Maruti Price Hike: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी हैचबैक कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) की कीमतों में इजाफा किया है। फरवरी 2025 में कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया है, जिससे इसे खरीदना अब थोड़ा महंगा हो गया है।

कितनी महंगी हुई Maruti S-Presso?
सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन जिन वेरिएंट्स के दाम बढ़े हैं, उनमें 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। Maruti Suzuki ने S-Presso के VXI (O) AMT और VXI (O)+ AMT वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है। इन दोनों वेरिएंट्स के अलावा अन्य किसी वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

अब कितनी होगी कीमत?

  • Maruti S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 6.11 लाख रुपये तक जाता है।कीमत बढ़ने के बाद अब VXI (O) AMT वेरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये हो गई है। VXI (O)+ AMT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये हो गई है।
  • Maruti S-Presso का दमदार इंजन- 998cc का K10C इंजन दिया गया है, जो 49 किलोवाट की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।

ये भी पढ़ें...अप्रैल में बंद हो जाएगी मारुति की ये पॉपुलर कार, कई महीनों से ग्राहकों के लिए तसर रही!

Maruti S-Presso के फीचर्स
S-Presso में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। इसमें एसी, हीटर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, की-लेस एंट्री और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम (ISS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए ABS, ESP, ड्यूल एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...कंपनी मिड 2025 तक ला रहा ये नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर 500Km+ रेंज

इन कारों से S-Presso का मुकाबला?
Maruti Suzuki ने S-Presso को हैचबैक सेगमेंट में पेश किया है, जहां इसका मुकाबला Renault Kwid, Maruti Alto K10, Maruti Wagon R और Tata Tiago जैसी कारों से होता है।

अगर आप एक बजट-फ्रेंडली, माइलेज बढ़िया और कॉम्पैक्ट कार खरीदना चाहते हैं, तो Maruti S-Presso अब भी एक शानदार ऑप्शन बनी हुई है, हालांकि कीमत में हुए बदलाव को ध्यान में रखना जरूरी है।

(मंजू कुमारी)