टाटा ने शुरू की स्टील्थ एडिशन SUVs की बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

24 Feb 2025

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUVs सफारी और हैरियर का स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है, जो एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है

कंपनी ने इस खास एडिशन को सफारी के 27 साल पूरे होने के जश्न में पेश किया है और कंपनी इसकी सिर्फ 2,700 यूनिट्स ही बेचेगी

इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है, जिसे आप ऑनलाइन और टाटा डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका मैट ब्लैक फिनिश और प्रीमियम इंटीरियर है, जो इसे स्टाइलिश और लग्जरी लुक देता है

टाटा मोटर्स का यह नया एडिशन डार्क एडिशन से अलग है और इसमें मैट ब्लैक एक्सटीरियर पेंट के साथ ब्लैक लेदरेट इंटीरियर थीम में पेश किया गया है

यह SUV एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है, जो इसे बेहद क्लासी लुक देता है और इसमें बूट स्पेस एक्सेस करना अब और भी आसान हो गया है

कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें SUV में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS सिस्टम मिलता है, जो इसे सेगमेंट की सबसे एडवांस SUVs में से एक बनाता है

टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन में वही दमदार 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है

बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआत 25.29 रुपए से शुरू होती है और 26.99 रुपए तक जाती है