24 Feb 2025
टीवीएस ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपने नए टू-व्हीलर्स पेश किए, जिनमें TVS Jupiter CNG और TVS Apache RTX 300 शामिल हैं
जुपिटर सीएनजी को दुनिया का पहला CNG स्कूटर बताया जा रहा है, जो 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम खर्च में चलेगा
TVS Jupiter CNG स्कूटर उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा, जो माइलेज और कम खर्च वाली सवारी चाहते हैं
कंपनी ने TVS Jupiter को दुनियां का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है जो 1 रुपये प्रति किमी से भी कम खर्च में चलेगा
कंपनी ने इसमें 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक दिया है और ये 84 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है
वही CNG और पेट्रोल दोनों टेंक को फुल करने के बाद 226 किमी की रेंज मिल सकती है
वही इसके बाद TVS Apache RTX 300 आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है
यह टीवीएस की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी, जो KTM 250 Adventure और Hero Xpulse 210 को टक्कर देगी