Maruti Suzuki January 2025 Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने लेटेस्ट MY 2025 मॉडल और MY 2024 अनसोल्ड स्टॉक दोनों के लिए डिस्काउंट ऑफर की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में आप इस महीने मारुति की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इस ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए। कंपनी मॉडल ईयर 2024 के बचे हुए स्टॉक पर ज्यादा डिस्काउंटे दे रही है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें ऑल्टो K10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, न्यू स्विफ्ट, पुरानी स्विफ्ट, पुरानी डिजायर, ब्रेजा और ईको शामिल हैं।
मारुति सुजुकी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल
ऑल्टो K10 को लेटेस्ट स्टॉक के लिए 43,100 रुपए तक की सबसे ज्यादा छूट मिलती है, जबकि MY 2024 कारें 58,100 रुपए तक के फायदे के साथ उपलब्ध हैं। कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती हैचबैक AGS ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 40,000 रुपए तक की नकद छूट पाती है। ऑल्टो K10 के बाद सेलेरियो है, जिसके MY 2025 और MY 2024 स्टॉक के लिए क्रमशः 43,100 रुपए और 58,100 रुपए तक के लगभग समान लाभ हैं। 2025 मॉडल के लिए छूट में 25,000 रुपए तक का उपभोक्ता ऑफर और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
ये भी पढ़ें... टाटा कर्व को टक्कर देने वाली ये कूप SUV हो गई महंगी, अब इतने ज्यादा ₹ खर्च करने होंगे
एस-प्रेसो खरीदने वाले ग्राहक MY 2025 कारों पर 43,100 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप 2024 में तैयार वाहन खरीदने के लिए तैयार हैं, तो लाभ 58,100 रुपए तक बढ़ जाएगा। मारुति सुजुकी वैगनआर भी जनवरी 2025 में भारी छूट के साथ उपलब्ध है और यह ऑफर MY 2025 स्टॉक के लिए 38,100 रुपए तक है। 2024 में तैयार वैगन-आर को 53,100 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपने हाई-सेलिंग मॉडल यानी नई स्विफ्ट पर भी छूट दे रही है, जिस पर 38,100 रुपए तक का लाभ मिलता है। यह ऑफर MY 2024 स्टॉक के लिए 58,100 रुपए तक है। आप ब्लिट्ज एडिशन चुनकर नई स्विफ्ट पर और भी बचत कर सकते हैं। दूसरी ओर, पुरानी जनरेशन की स्विफ्ट पर 25,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानिए कितना टोकन अमाउंट ले रही कंपनी
इसकी सेडान सिबलिंग, पुरानी डिजायर पर 30,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं, हालांकि, लेटेस्ट मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है। मारुति सुजुकी जनवरी 2025 में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल ब्रेजा पर भी छूट दे रही है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर पुराने स्टॉक पर 30,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं, जबकि लेटेस्ट MY2025 स्टॉक पर 25,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
अर्टिगा टूर एम, वैगनआर टूर H3, ईको, डिजायर टूर एस, ऑल्टो टूर वी और ईको जैसे कमर्शियल फ्लीट वाहनों पर 65,000 रुपए तक की भारी छूट मिल रही है। डिस्काउंट ऑफर वेरिएंट और पावरट्रेन विकल्प के आधार पर अलग-अलग होते हैं।
(मंजू कुमारी)