Logo
मारुति ने अपनी सब 4-मीटर ब्रेजा SUV को अपडेट किया है। अब इस पॉपुलर SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया गया है।

Maruti Suzuki Updates Brezza with Standard Six Airbags: मारुति सुजुकी ने अपनी सब 4-मीटर ब्रेजा SUV को अपडेट किया है। अब इस पॉपुलर SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। यानी ब्रेजा के सभी वैरिएंट में अब 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसके बेस LXI 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए हो गई है। वहीं, टॉप-एंड ZXI+ 1.5-लीटर ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपए हो गई है। वहीं, CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपए से शुरू होती है।

अपडेटेड ब्रेजा SUV के नए फीचर्स
बात करें ब्रेजा के अपडेट फीचर्स को तो इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड (फ्रंट ड्राइवर और को-ड्राइवर, साइड और कर्टेन एयरबैग), बेहतर सेफ्टी के लिए 3-पॉइंट ELR रियर सेंटर सीटबेल्ट, ज्यादा कम्फर्ट के लिए कंधे की ऊंचाई एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, फ्लेग्जिबल स्टोरेज स्पेस के लिए 60:40 स्प्लिट रियर सीट, अन्य फीचर्स में कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और पैसेंजर के आराम को बढ़ाने के लिए एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें... इसी साल लॉन्च हो सकती है ये दमदार SUV, ट्रांसपोर्टर ट्रक पर आई नजर

मारुति ब्रेजा का इंजन
इस कार में K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

मारुति ब्रेजा के फीचर्स
ब्रेजा
में 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें... अब पहले से ज्यादा सेफ हुई हो गई ये मोटरसाइकिल, कंपनी ने इतनी रखी कीमत

वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट
इसमें वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

5379487