Logo
किआ इंडिया कार्निवल MPV ने बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही इसे 1822 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली। ये अपने आप में नया रिकॉर्ड है।

New Kia Carnival Achieves Huge Milestone: किआ इंडिया कार्निवल MPV ने बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही इसे 1822 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली। ये अपने आप में नया रिकॉर्ड है। कंपनी ने इसका टोकन अमाउंट 2 लाख रुपए तय किया है। यानी इस कार को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि इसकी बुकिंग 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं, इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये भी है कि कंपनी ने इसे जून 2024 में बंद कर दिया था।

न्यू कार्निवल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> न्यू कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो नई कार्निवल क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, बैक डोर पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

>> कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में 8 एयरबैग और ADAS 2 सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसे अलग-अलग सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

>> इस MPV के अंदर वेंटिलेटेड रियर सीट, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर, डुअल सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, बोस-सोर्स्ड 12-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इसमें HUD, डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी मिलेगा। माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख से 50 लाख के बीच होगी।

बुकिंग को लेकर कंपनी काफी खुश
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर, जूनसू चो ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि नई कार्निवल नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रही है। हमें विश्वास है कि कार्निवल लिमोसिन इस सेगमेंट को फिर से ऊपर लेकर जाएगी। अपने यूनिक डिजाइन, शानदार फीचर्स और सेगमेंट-फर्स्ट टेक्नोलॉजी के साथ कार्निवल इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाएगी।

(मंजू कुमारी)

5379487