Ola Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल  (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने बुधवार को इतिहास रच दिया। ओला ने देशभर में कुल 4000 टचप्वाइंट्स खोलने की उपलब्धि हासिल कर ली है। पहले से मौजूद 800 स्टोर्स में अब 3200 नए स्टोर्स जुड़ गए। इस उपलब्धि की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

4000 टचप्वाइंट्स का नेटवर्क
ओला इलेक्ट्रिक का यह कदम न सिर्फ कंपनी के ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि कंपनी के विस्तार की महत्वाकांक्षाओं को भी दर्शाता है। पहले ओला के पास 800 टचप्वाइंट्स थे। अब 3200 नए एक्सपीरियंस सेंटर्स जुड़ने के साथ, यह आंकड़ा 4000 तक पहुंच गया है। नए टचप्वाइंट्स देश के अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विस और अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें...धमाकेदार कार लॉन्च से होगी 2025 की शुरुआत, जानें कौन-कौन सी गाड़ियां है लाइन में?

गोल्ड प्लेटेड OLA S1 Pro जीतने का मौका
भाविश अग्रवाल ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए एक गोल्ड प्लेटेड S1 Pro ओला स्कूटर लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर रियल 24 कैरेट गोल्ड से प्लेटेड होगा। स्कूटर के ग्रैब हैंडल, व्हील रिम्स, फुट पेग्स और साइड स्टैंड, सभी असली सोने से बनाए गए हैं। इसे जीतने का मौका 25 दिसंबर को ओला स्टोर्स पर मिला।
 
गोल्ड प्लेटेड OLA S1 Pro जीतने के नियम

  • इस खास स्कूटर को जीतने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें। ओला स्कूटर को खोजें, तस्वीर खींचें और शूट करें।
  • नजदीकी ओला स्टोर पर जाएं, सेल्फी लें और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • 25 दिसंबर को ओला स्टोर विजिट कर, फॉर्म भरें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें।

ये भी पढ़ें...भारत मोबिलिटी में दिखेंगी इस कंपनी की 2 दमदार कार, इसमें एक EV और दूसरी हाइड्रोजन

ओला इलेक्ट्रिक का यह कदम न केवल EV इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्राहकों के अनुभव को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। अगर आप भी इस ऐतिहासिक सफलता का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी ओला स्टोर पर जरूर जाएं!

(मंजू कुमारी)