Ola Electric Scooter Record Sale In 2023: ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर माह की बिक्री के साथ-साथ पूरे साल की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने इस साल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की है। ईवी निर्माता द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में पूरे भारत में 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। आइये कंपनी द्वारा पूरे साल में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
2023 बिके 2.65 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर
दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया है कि उसने दिसंबर 2023 में एक साल पहले इसी महीने की तुलना में ईवी की बिक्री में 74 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में दिसंबर 2023 में समाप्त अंतिम तिमाही में 83,963 यूनिट्स की बिक्री की जो कुल 68 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि उसने 2023 में कुल 2.65 लाख यूनिट्स बेचने में कामयाब रहा है। इतना ही नहीं ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आधिकारिक बयान में इस बात की भी जानकारी दी है कि उसने केवल दो सालों में 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन किया है, जो ऐसा करने वाली पहली कंपनी है।
बिक्री प्रदर्शन पर ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि इसका 'दिसंबर टू रिमेंबर' कैंपेन हजारों ग्राहकों को ईवी में लाने में एक बड़ी सफलता थी। उन्होंने कहा कि हमने S1 प्रो, S1 एयर और S1 एक्स+ समेत अपने बेहतरीन लाइनअप के दम पर एक और तिमाही के लिए अपना बाजार नेतृत्व जारी रखा है। हमारा 'दिसंबर टू रिमेम्बर' कैंपेन सफल रहा है।
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक के S1 Pro, S1 Air और S1X जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें S1 प्रो की कीमत ₹147,499 (एक्स-शोरूम) है। जबकि S1 एयर ₹119,999 (एक्स-शोरूम) और S1X ₹89,999 रुपये में उपलब्ध है। ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार रेंज और शानदार लुक में आते हैं।
रेंज, बैटरी और स्पीड
Ola S1 Pro: 4 kWh बैटरी, 195 km रेंज, 120 kmph टॉप स्पीड
Ola S1 Air: 3 kWh बैटरी, 151 km रेंज, 90 kmph टॉप स्पीड
Ola S1X: 2 and 3 kWh बैटरी, 151 km तक रेंज, 90 kmph तक टॉप स्पीड
आपको बता दें कि इन स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। ईएमआई से जुड़ी आप पूरी जानकारी कंपनी की आधिकारिक साइट से प्राप्त सकते हैं।