Affordable Car: अगर आप किफायती 7-सीटर कार की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब देश की सबसे किफायती 7-सीटर Renault Triber को CNG किट के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि अब यह कार बेहतर माइलेज देने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली भी हो गई है।
Triber के सीएनजी किट में क्या खास?
Renault India ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कारों Kwid, Triber और Kiger के लिए सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट लॉन्च की है। हालांकि, ये फैक्ट्री-फिटेड CNG किट नहीं होगी, बल्कि रेट्रोफिटमेंट के जरिए Renault के अप्रूव्ड डीलर्स के जरिए इंस्टॉल की जाएगी। कंपनी का दावा है कि इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस और वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
CNG किट की कीमत और वेरिएंट
अगर आप Renault Triber में CNG किट लगवाना चाहते हैं, तो आपको ₹79,500 अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि बेस वेरिएंट को CNG किट के साथ अपडेट करने पर कार की कीमत करीब ₹6.85 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।
CNG किट सिर्फ 1.0L 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। टर्बो इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में CNG किट इंस्टॉल नहीं की जा सकती।
ये भी पढ़ें...भारत में बढ़ रही CNG गाड़ियों की मांग, अप्रैल तक बिक्री 11 लाख के पार होगी!
Renault Triber की मौजूदा कीमत और फीचर्स
ट्राइबर के पेट्रोल मॉडल की कीमत ₹6.10 लाख से ₹8.75 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कार RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे चार वेरिएंट्स में आती है। इसमें कई नए अपडेट्स भी जोड़े गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
* 8.0-इंच टचस्क्रीन
* एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो रिवर्स पार्किंग कैमरा
* 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
* वायरलेस चार्जर और पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
* एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप
ये भी पढ़ें...हरियाणा में मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट, खरखौदा में कारों का प्रोडक्शन शुरू
Renault Triber सेफ्टी और माइलेज
ट्राइबर में 182mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह अलग-अलग तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम) और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पेट्रोल मॉडल 18.2 से 20 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, CNG किट इंस्टॉल करने के बाद यह लगभग 26 Km/kg का माइलेज देगी। हालांकि, इस आंकड़े की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
(मंजू कुमारी)