Logo

Royal Enfield Classic 650 launched: रॉयल एनफील्ड से अपनी नई क्लासिक 650 मोटरसाइकल लॉन्च की है। यह बाइक देखने में क्लासिक 350 की तरह लगती है, लेकिन इसमें मॉडर्न डिजाइन भी देखने को मिलता है। द ऑल न्यू क्लासिक 650 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,37,000 रुपए है। इसमें 650cc का इंजन मिलेगा। इसे 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने नई क्लासिक 650 में क्लासिक सीरीज की पुरानी पहचान को बरकरार रखा गया है। यह पावरफुल बाइक उन लोगों के लिए है, जो क्लासिक के डीएनए को पसंद करते हैं और ज्यादा पावर चाहते हैं। 

ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया
न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के इंजन और इसके पावर की बात करें तो इसमें 648cc का ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 47 हॉर्सपावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक कंफर्टेबल है और इसे कंट्रोल करना आसान है। इसमें प्रीमियम सस्पेंशन और धांसू ब्रेक्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी इस कार को शोरूम से नहीं बल्कि ऑनलाइन बेचेगी, डिटेल आ गई सामने

LED हेडलाइट और टेललाइट्स दीं
नई क्लासिक 650 को ट्विन मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार क्लासिक 650 में छोटे फेंडर और आगे की ओर झुका हुआ डिजाइन है। इसमें चौड़े टायर दिए गए हैं, जिससे यह बाइक और भी दमदार दिखती है। क्लासिक 650 में क्लासिक जैसा ही फ्रेम है। इसमें चमकदार एल्युमीनियम और क्रोम फिनिश देखने को मिलती है। बाद बाकी टियरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट और टेललाइट्स समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं, जो इसे देखने में बेहद शानदार बनाती हैं।

एक डिजिटल LCD स्क्रीन मिलेगी
क्लासिक 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और वॉच समेत और भी जरूरी जानकारियां देखी जा सकती हैं। इसका वजन 243 किलोग्राम है। इसमें 14.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। क्लासिक 650 के लिए एक्सेसरीज के ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जो कि कंफर्ट और राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

ये भी पढ़ें... बड़े पैसेंजर व्हीकल मिलेगा ये एडवांस्ड फीचर, नींद में अलर्ट और टक्कर से पहले पार्निंग देगा

न्यू मॉडल के वैरिएंट की कीमतें
रॉयल एनफील्ड
की क्लासिक सीरीज बाइक अपनी पुरानी पहचान के लिए जानी जाती है। क्लासिक 650 वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोर्प ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम जैसे 4 अट्रेक्टिव कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। कीमतों की बात करें तो इसके कुल 3 वैरिएंट हैं, जिनमें हॉटरोड की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए, क्लासिक टील की एक्स-शोरूम कीमत 3.41 लाख रुपए और क्रोम ब्लैक की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी)