Summer Tips: गर्मी के मौसम में न केवल इंसान बल्कि गाड़ियां भी तेज धूप की चपेट में आ जाती हैं, जिससे उनका पेंट धीरे-धीरे खराब होने लगता है। पेंट फीका पड़ने या छिलने से गाड़ी की खूबसूरती कम हो जाती है, और दोबारा पेंट करवाना महंगा साबित हो सकता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी कार या बाइक के पेंट को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
UV सेफ्टी फिल्म
गर्मी में गाड़ी की सुरक्षा के लिए विंडो और विंडशील्ड पर UV सेफ्टी फिल्म लगाना एक अच्छा विकल्प है। यह फिल्म न केवल UV किरणों से पेंट की सुरक्षा करती है, बल्कि कार के अंदर के माहौल को भी ठंडा बनाए रखती है, जिससे इंटीरियर भी सुरक्षित रहता है।
ये भी पढ़ें...राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 25% ऑटो टैरिफ से अमेरिका में बढ़ेगी सेकेंड हैंड कारों की मांग
छांव मे गाड़ी पार्क करें
तेज धूप में गाड़ी का पेंट जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए हमेशा छांव में पार्किंग करें। अगर घर में गैरेज नहीं है, तो शेड या पेड़ के नीचे कार खड़ी करना बेहतर रहेगा। इससे सीधी धूप के प्रभाव से बचाव होता है और गाड़ी का रंग लंबे समय तक बना रहता है।
UV प्रोटेक्टिव कवर का उपयोग करें
अगर आपकी कार रोजाना तेज धूप में खड़ी रहती है, तो UV प्रोटेक्टिव कवर का इस्तेमाल करें। यह कवर UV किरणों, धूल और गंदगी से गाड़ी को सुरक्षित रखता है, जिससे पेंट की लाइफ बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें...देश में ₹1 लाख के अंदर मिलने वाली 5 किफायती ABS मोटरसाइकिलें, जानें डिटेल
कार वॉश और वैक्सिंग
नियमित कार वॉश और वैक्सिंग से पेंट की चमक बनी रहती है और UV किरणों का असर कम होता है। वॉश के बाद वैक्स कोटिंग करवाने से गाड़ी की सतह पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जिससे पेंट लंबे समय तक खराब नहीं होता और कार नई जैसी दिखती है।
इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपनी गाड़ी के पेंट को गर्मी के असर से बचा सकते हैं और उसकी खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं।
(मंजू कुमारी)